पीपीऍफ़ कैलकुलेटर
वार्षिक योगदान की रकम
समय सीमा (वर्षों में)
ब्याज दर %
- वार्षिक योगदान की रकम
- कुल देय ब्याज
- कुल देय राशि₹
पीपीऍफ़ कैलकुलेटर
PPF में निवेश कर आप न केवल टैक्स बचा सकते हैं बल्कि निवेश की सही योजना भी बना सकते हैं। ऐसे में पीपीएफ Calculator आपके बड़े काम की चीज है, जिसकी मदद से आप यह तय कर सकते हैं कि कितनी राशि निवेश करने पर मन मुताबिक मैच्योरिटी राशि पाई जा सकेगी। इस कैलकुलेटर की मदद से निवेश की गई राशि पर कुल ब्याज की राशि की सटीक जानकारी पाई जा सकती है।
PPF calculator कैसे करें इस्तेमाल
पीपीएफ कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। कैलकुलेटर के स्पेसिफिक कॉलम में वैल्यू को एंटर करने के साथ ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। पीपीएफ अमाउंट कैलकुलेटर में टेन्योर, निवेश राशि जैसी जानकारियां देनी होंगी। इसके बाद आपके पास कुल निवेश की राशि, कुल ब्याज की राशि और मैच्योरिटी राशि की जानकारी मिलेगी।
PPF calculator से क्या होगा फायदा
पीपीएफ कैलकुलेटर की मदद से निवेश करने से पहले निवेश को लेकर सही अनुमान लगाया जा सकेगा। कितनी राशि पर कितने वर्षों तक निवेश करने पर कितना ब्याज मिलेगा जैसी जानकारी सही निवेश के लिए जरूरी है।
इस कैलकुलेटर की मदद से आप ज्यादा टैक्स चुकाने से बच सकते हैं।
पीपीएफ कैलकुलेटर की मदद से एक वर्ष में किए जाने वाले कुल निवेश को लेकर जानकारी मिलेगी।
कैलकुलेटर की मदद से निवेशकों को एक सटीक राशि निवेश करने से लेकर मैच्योरिटी राशि तक की सही जानकारी रहेगी।
कैलकुलेटर
- कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- एफडी कैलकुलेटर
- होम लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
- एनपीएस कैलकुलेटर
- पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
- पीपीएफ कैलकुलेटर
- एसआईपी कैलकुलेटर
- ईएमआई कैलकुलेटर
- ईपीएफ कैलकुलेटर
- एचआरए कैलकुलेटर
- म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर
- क्रेडिट कार्ड ईएमआई कैलकुलेटर
- सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
- शिक्षा लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- आवर्ती जमा कैलकुलेटर
- बॉडी मास इंडेक्स कैलकुलेटर
पीपीऍफ़ न्यूज़
- business
PPF Calculator: पीपीएफ से कैसे बने लखपति? कैलकुलेशन से समझें पूरा गुणा-गणित
business- business
PPF Calculation: 3000, 5000 और 10,000 रुपये निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न, देखें कैलकुलेशन
businessPPF Vs ELSS क्या है आपके लिए बेहतर, किसमें मिलता है ज्यादा रिटर्न? देखें कैलकुलेशन
businessसिर्फ PPF से हो जाएगी हर महीने कमाई, बड़े कमाल का है ये तरीका; देखें डिटेल्स
business