IPO आया नहीं पर आपके पास होगा शेयर, आप भी लिस्टिंग से पहले कर सकते हैं प्री-आईपीओ में निवेश
एजुकेशन लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
लोन की रकम
समय सिमा (वर्षों में)
ब्याज दर
आपकी मासिक लोन ईएमआई
- लोन की रकम
- कुल देय ब्याज
- कुल देय राशि₹
- लोन की रकम
- लोन की अवधि
- ब्याज दर
- कुल देय राशि ₹
एजुकेशन लोन कैलकुलेटर
उच्च शिक्षा की बढ़ती लागत के इस दौर में एजुकेशन लोन मध्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा सहारा है। बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए अगर माता-पिता एजुकेशन लोन लेते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई का खर्च हर साल बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हर विद्यार्थी या उसके माता-पिता के लिए फीस देना उनके बूते की बात नहीं होती। कई सरकारी और निजी बैंकों के अलावा वित्तीय संस्थान भी एजुकेशन लोन आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं।
Education Loan Calculator
आपको यह जानकारी देता है कि आपको EMI के तौर पर हर महीने कितने पैसे देने होंगे। इस कैलकुलेटर में आपको लोन की राशि, ब्याज दर और लोन की अवधि डालनी है। इसके बाद यह कैलकुलेटर आपको बताएगा कि आपको कितनी ईएमआई देनी होगी। आपको यह भी जानकारी मिलेगी आपको कुल मिलाकर कितने ब्याज का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें एजुकेशन लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल
EMI की राशि पर्सनल लोन की रकम, उसकी अवधि और ब्याज दर पर निर्भर करती है। पर्सनल लोन की एक तय राशि, अवधि और ब्याज दर के आधार पर यह कैलकुलेटर आपको जानकारी देता है कि आखिर ईएमआई कितनी देनी होगी।
कैसे इस्तेमाल करें पर्सनल लोन कैलकुलेटर
एजुकेशन लोन के लिए आपको कितनी ईएमआई देनी होगी यह लोन की राशि, ब्याज दर और लोन की अवधि पर निर्भर करती है। इसलिए, ईएमआई की गणना के लिए आपको लोन अमाउंट, इंट्रेस्ट रेट और अवधि की जानकारी अपनी जरूरत के हिसाब से देनी होगी। यह जान लें विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों के एजुकेशन लोन की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। आप इस कैलकुलेटर में वहीं रेट डालें, जिस पर कर्जदाता आपको लोन देने को तैयार है।
एजुकेशन लोन कैलकुलेटर क्या जानकारियां देता है?
एजुकेशन लोन कैलकुलेटर में जब आप सारी जानकारियां देकर कैलकुलेट बटन पर क्लिक करेंगे तो परिणाम में आपको ईएमआई, लोन की अवधि, कुल चुकाई जाने वाली राशि और ब्याज के तौर पर दी जाने वाली राशि की जानकारी मिलेगी।
कैलकुलेटर
- कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- एफडी कैलकुलेटर
- होम लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
- एनपीएस कैलकुलेटर
- पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर
- पीपीएफ कैलकुलेटर
- एसआईपी कैलकुलेटर
- ईएमआई कैलकुलेटर
- ईपीएफ कैलकुलेटर
- एचआरए कैलकुलेटर
- म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर
- क्रेडिट कार्ड ईएमआई कैलकुलेटर
- सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
- शिक्षा लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- आवर्ती जमा कैलकुलेटर
- बॉडी मास इंडेक्स कैलकुलेटर
स्पेशल
- biz
- savings
- savings
- banking-loan
Virtual Credit Card से डिजिटल पेमेंट करना होगा आसान, पहले फायदे और नुकसान जानें फिर करें इस्तेमाल
bizHome Loan Default: होम लोन डिफॉल्ट होने पर क्या करें; प्रॉपर्टी बेचना रहेगा सही विकल्प?
banking-loanसेंसेक्स-निफ्टी में आ सकती थी और भी बड़ी गिरावट, कौन-सी ताकत बचा रही भारतीय शेयर बाजार को?
biz