Move to Jagran APP

IRCTC Tour Package: पहाड़ों में बैठकर कर सकत हैं वर्क फॉर्म होम, घूमने का भी मौका, जानिए इस पैकेज की सभी डिटेल

IRCTC Tour Package IRCTC ने इस पैकेज का नाम Enjoy Holidays while work from Hotel in Muketeshwar Dhanachuli Valley दिया है। ये मौका MUKETESHWAR के लिए है। मुक्तेश्वर धनाचुली घाटी में आप होटल से ऑफिस का काम कर सकते हैं।

By NiteshEdited By: Published: Sun, 26 Sep 2021 07:00 AM (IST)Updated: Sun, 26 Sep 2021 07:00 AM (IST)
हाड़ों में बैठकर कर सकत हैं वर्क फॉर्म होम, घूमने का भी मौका, रेलवे लाया ये ऑफर

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप घर से कहीं दूर जाकर घूमना चाहते हैं और वहां से वर्क फॉर्म होम भी करना चाहते हैं, तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। ये मौका पहाड़ों का है, आप पहाड़ों में वादियों में जाकर घूम सकते हैं और वहीं से वर्क फॉर्म होम भी कर सकते हैं। IRCTC ने इस पैकेज का नाम Enjoy Holidays while work from Hotel in Muketeshwar, Dhanachuli Valley दिया है। ये मौका MUKETESHWAR के लिए है। मुक्तेश्वर, धनाचुली घाटी में आप होटल से ऑफिस का काम कर सकते हैं।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

गौरतलब है कि कोरोना के आने के बाद से ज्यादातर कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम का कल्चर अपनाया है, इससे फायदा यह है कि व्यक्ति कहीं भी रहकर ऑफिस का काम कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

टूर पैकेज से जुड़ी जानकारी

ये पैकेज 5 रात और 6 दिन के लिए होगा

खाने में सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल है।

एक लोगों के लिए किराया

57710

दो लोगों का किराया

30180

तीन लोगों के लिए

22600

होटल का नाम

Muketeshwar, Dhanachuli Valley

पैकेज में क्या रहेगा शामिल

Digantaa Resort, Muketeshwar, Dhanachuli में बेस क्लास के कमरों में होटल में रहने की व्यवस्था।

भोजन-नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना (बुफे निश्चित मेनू) ठहरने के अनुसार, साथ में वाईफाई।

यह भी पढ़ें: आधार असली है या नकली, आसानी से लगा सकते हैं पता

पैकेज में क्या नहीं रहेगा शामिल

होटल से कहीं बाहर जाने और लौटने की व्यवस्था

किसी भी तरह का निजी खर्च, मसलन, टेलीफोन, लांड्री, पानी

किसी भी तरह का रेल टिकट और हवाई टिकट

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट

ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट देख सकते हैं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.