Move to Jagran APP

Jharkhand की 73 मतदान केंद्रों पर कल महिलाओं की होगी जिम्मेदारी, 3 लोकसभा सीट पर होगा चुनाव

सोमवार को झारखंड में दूसरे और देश में पांचवे चरण की तीन लोकसभा सीटों चतरा कोडरमा और हजारीबाग में मतदान होगा। यहां 73 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी जिम्मेदारी केवल महिला कर्मियों को ही होगी। यहां कोई पुरुष मतदान कर्मी अपनी सेवा नहीं देगा। हालांकि यहां सभी श्रेणी के मतदाता वोट डाल सकेंगे। वहीं 13 ऐसे भी मतदान केंद्र पहर पुरूष कर्मी तैनात होंगे।

By Neeraj Ambastha Edited By: Shoyeb Ahmed Sun, 19 May 2024 10:23 PM (IST)
Jharkhand की 73 मतदान केंद्रों पर कल महिलाओं की होगी जिम्मेदारी, 3 लोकसभा सीट पर होगा चुनाव
Jharkhand के 73 मतदान केंद्रों पर कल महिलाओं का होगा नियंत्रण

राज्य ब्यूरो, रांची। सोमवार को जिन तीन संसदीय क्षेत्रों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में मतदान होगा, उनमें 73 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ महिला कर्मियों पर होगी।

यहां कोई पुरुष मतदान कर्मी नहीं होगा। हालांकि यहां मतदान सभी श्रेणी के मतदाता करेंगे। लोकतंत्र के इस पर्व में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह प्रयास किया गया है।

13 मतदान कर्मियों पर ही युवा मतदान कर्मी किए गए तैनात

इधर, युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए तीनों संसदीय क्षेत्रों में 13 ऐसे भी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ युवा मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मतदान हो या अन्य कोई कार्य, दिव्यांग भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं तथा अपनी शारीरिक कमियों को इसमें बाधा नहीं बनने देते।

ऐसे में 13 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के संचालन की पूरी जिम्मेदारी इनके कंधों पर होगी। मतदाताओं को मतदान को लेकर प्रेरित करने के लिए इस बार चिह्नित मतदान केंद्रों को किसी खास थीम पर सजाया-संवारा गया है।

इस चरण की तीनों संसदीय क्षेत्रों में भी ऐसे 36 यूनिक मतदान केंद्र हैं, जिन्हें किसी खास थीम पर तैयार किया गया है। चुनाव आयोग ने इस चरण के चुनाव के लिए 9,945 बैलेट यूनिट, 8046 कंट्रोल यूनिट तथा 2,930 वीवीपैट मशीनें लगाई हैं। इनमें कुछ मशीनें रिजर्व रखी गई हैं।

चतरा और हजारीबाग में लगेगी एक-एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट

चतरा और हजारीबाग में उम्मीदवारों की संख्या 15 से अधिक है। इसलिए इन दोनों संसदीय क्षेत्राें के प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक-एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। सिर्फ कोडरमा में ही एक बैलेट यूनिट लगेगी।

बता दें कि ईवीएम की एक बैलेट यूनिट 15 उम्मीदवारों तथा नोटा के लिए ही बटन होता है। 15 उम्मीदवाराें से अधिक संख्या होने पर अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगानी पड़ती है। चतरा में उम्मीदवारों की संख्या 22 तथा हजारीबाग में 17 है। वहीं, कोडरमा में 15 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं।

कहां कितने मतदान केंद्र

सीट - कुल मतदान केंद्र - शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्र - ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र

चतरा - 1,899 - 112 - 1,786

कोडरमा - 2,552 - 136 - 2,416

हजारीबाग - 2,254 - 327 - 1,927

कहां किस श्रेणी के मतदान केंद्र

सीट - दिव्यांग प्रबंधित - महिला प्रबंधित - युवा प्रबंधित - यूनिक (खास थीम पर)

चतरा - 04 - 16 - 03 - 05

कोडरमा - 01 - 23 - 04 - 20

हजारीबाग - 08 - 34 - 06 - 11

कहां कितने मतदाता

सीट - पुरुष - महिला -थर्ड जेंडर - कुल

चतरा - 8,61,959 - 8,27,965 - 02 - 16,89,926

कोडरमा - 11,40,049 - 10,65,246 - 23 - 22,05,318

हजारीबाग - 9,97,225 - 9,42,118 - 31 - 19,39,374

ये भी पढे़ं-

Jharkhand Election News: झारखंड की इस सीट पर होगी कांटे की टक्कर, ये उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव

Jharkhand Election News: कड़ी सुरक्षा के बीच नक्सलियों के गढ़ में बेखौफ होगा मतदान, सभी तैयारियां पूरी