Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    कई बार आपको यह चिंता भी सता सकती है कि कहीं आपके आधार के विवरण का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है? अगर आपको ऐसा अंदेशा सताता है तो आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ है।

    By NiteshEdited By: Updated: Fri, 26 Feb 2021 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    How to Check Where Your Aadhaar is Used

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मौजूदा दौर में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आधार कार्ड की जरूरत लगभग हर सरकारी कार्यों में पड़ती है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है, जिसमें यूजर्स की बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी दर्ज होती है। लेकिन, कई बार आपको यह चिंता भी सता सकती है कि कहीं आपके आधार के विवरण का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है? अगर आपको ऐसा अंदेशा सताता है तो आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ है। आप UIDAI वेबसाइट पर होस्ट किए गए आधार प्रमाणीकरण इतिहास (Aadhar History) सेवा के जरिए कार्डधारक यह जान सकते हैं कि उन्होंने अब तक अपने आधार कार्ड का उपयोग कहां कहां किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सेवा का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है। आधार कार्ड धारक पिछले 6 महीनों में किसी भी प्रमाणीकरण यूजर्स या एजेंसी (एयूए) द्वारा या उसकी ओर से किए गए सभी प्रमाणीकरण रिकॉर्ड का डिटेल देख सकते हैं। कोई भी आधार कार्ड धारक अपने आधार नंबर/वीआईडी ​​(VID) का उपयोग करके और वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करके यूआईडीएआई वेबसाइट से अपने आधार प्रमाणीकरण इतिहास की जांच कर सकता है। हालांकि, एक समय में अधिकतम 50 रिकॉर्ड देखे जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Credit Card और Credit Line Cards: दोनों में क्या है अंतर, कौन है बेहतर, जानिए

    कैसे मिलेगा डेटा

    1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।

    2. 'मेरा आधार' विकल्प पर क्लिक करें।

    3. नया सेक्शन खुलेगा, ‘आधार प्रमाणीकरण इतिहास’ पर क्लिक करें।

    4. अपना आधार नंबर और कैप्चा इमेज भरें।

    5. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।

    6. OTP दर्ज करें।

    7. दो विकल्पों के साथ नई विंडो खुलेगी: Window प्रमाणीकरण प्रकार और डेटा रेंज।

    8. आधार के उपयोग से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

    आधार प्रमाणीकरण इतिहास से हमें कौन सी जानकारी मिल सकती है

    आधार कार्ड धारक की ओर से किए गए प्रत्येक प्रमाणीकरण के लिए आधार प्रमाणीकरण इतिहास में निम्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    1. आथेंटिकेशन मॉडेलिटी

    2. आथेंटिकेशन की तारीख और समय.

    3. UIDAI रिस्पांस कोड

    4. एयूए नाम

    5. एयूए लेनदेन आईडी (कोड के साथ)

    6. प्रमाणीकरण प्रतिक्रिया (सफलता / विफलता)