नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आज आम बजट (Aam Budget 2022) पेश करेंगी। बजट में कर, बुनियादी ढांचा, कृषि, किसान और महिलाओं सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद है। कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि मोदी सरकार की ओर से इस बजट (Budget 2022-23) में उन राज्यों को भी खास जगह दी जा सकती है, जिनमें इस महीने विधानसभा चुनाव हैं।

Nirmala Sitharaman Budget Speech 2022 (निर्मला सीतारमण बजट भाषण 2022)

10:38AM: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Budget 2022 को मंजूरी दी। संसद में चल रही बैठक अब समाप्त हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द ही बजट पेश करेंगी।

10:30AM: पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे। पीएम की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक जारी।

10:06AM: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।

09:40AM: केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।

09:30AM: आम बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में उछाल दिखा। Sensex में 510 अंकों की बढ़त दिखी तो वहीं Nifty50 भी 17495 के पार पहुंच गया।

09:20AM: Budget 2022 से सड़क परिवहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय विकास क्षेत्र को राहत मिलने की उम्मीद है। ऐसे में यहां क्लिक करके पढ़िए इन क्षेत्रों के लिए बजट में क्या-क्या हो सकता है।

09:10AM: राष्ट्रपति भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

09:05AM: समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए अपोलो हास्पिटल्स की एमडी डा सुनीता रेड्डी ने कहा कि देश को स्वास्थ्य सेवा पर अधिक खर्च करना चाहिए। वर्तमान में हम अपने सकल घरेलू उत्पाद का 1.15 प्रतिशत स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च करते हैं, लेकिन इसे जल्द ही 2.5 प्रतिशत करने की आवश्यकता है।

09:00AM: स्वास्थ्य पेशेवरों को उम्मीद है सरकार स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों के बजट में जगह देगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य के जीडीपी का आवंटन 1.2 फीसदी से बढ़ाकर 3.3 फीसदी करना चाहिए।

08:50AM: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं।

08:48AM: पढ़ें- Share Market: वित्त मंत्री आज पेश करेंगी Union budget-2022, जानें कैसा रह सकता है बाजार का हाल, होगी तेज शुरूआत या खुलते ही नीचे आएगा सेंसेक्स

08:40AM: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंचे हैं।

08:35AM: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप समावेशी बजट पेश करेंगी। इससे सभी को फायदा होगा।

08:22AM: कुछ विश्लेषकों का मानना ​​है कि वित्त मंत्री करदाताओं को कुछ राहत देने के लिए बुनियादी छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये (मौजूदा) से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर सकती हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसे बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये किया जा सकता है। अन्य स्लैब में भी बदलाव संभव हैं।

08:18AM: वर्ष 2021-22 के दौरान रक्षा क्षेत्र को 4.78 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया था। इस बार इस क्षेत्र को कितने बजट का आवंटन (Defence Budget Allocation) होता है इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

पढें- Defence Budget 2022 What to Expect: चीन और पाकिस्‍तान से मुकाबले को देश को चाहिए बड़ा रक्षा बजट, जानें- इस बजट से क्‍या है उम्‍मीद

08:00AM: Farmer Budget 2022: किसानों के लिए लोन से जुड़ी 'खुशखबरी', एक और तोहफा दे सकती है मोदी सरकार

07:48AM: Budget 2022: कृषि क्षेत्र में सरकार के पास सीमित विकल्प, बजट में मांग आधारित खेती के लिए नई योजना का हो सकता है प्रविधान

07:41AM: Insurance Budget 2022: बीमा कंपनियों को वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदें, बजट में हो सकती हैं ये अहम घोषणाएं

07:34AM: Budget Expectations 2022: आने वाले बजट से ऑटो इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें, बड़ी घोषणाओं का बेसब्री से इंतजार

07:25AM: Education Budget 2022: बढ़े शिक्षा का बजट, गर्ल्स एजुकेशन, ई-लर्निंग पर फोकस सहित जानिए वित्त मंत्री से और क्या-क्या हैं आस

07:15AM: Rail Budget 2022 : रेलवे के बजट में हो सकता है 15 से 20 फीसदी का इजाफा, जानिए किस पर होगा सरकार का फोकस

07:11AM: Social Welfare Budget 2022: सोशल सेक्टर को मोदी सरकार दे सकती है बड़ी सौगात, वित्त मंत्री कर सकती हैं ये ऐलान

Edited By: Lakshya Kumar