Business Hindi News Today May 29 Highlights: व्यापार से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों की हाइलाइट्स
यह Jagran.com का व्यापार से जुड़ा लाइव ब्लॉग है। यहां आपको व्यापार क्षेत्र से जुड़े तमाम अपडेट मिलेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि आपको सबसे पहले जानकारी दी जाए। इसीलिए, हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा खबरों से अपडेट रहें।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में बिजली संकट गहराता जा रहा है। इस बीच कई सालों बाद सरकारी कंपनी कोल इंडिया कोयले का आयात करेगी। इससे पहले वर्ष 2015 में कोल इंडिया ने कोयले का आयात किया था। उस वक्त देश भीषण बिजली कटौती का सामना कर रहा था। वहीं, अदाणी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी अदाणी हाइब्रिड एनर्जी ने राजस्थान के जैसलमैर में 390 मेगावाट का बिजली संयंत्र शुरू कर दिया है। यह देश का पहले विंड-सोलर हाइब्रिड बिजली उत्पादन संयंत्र है। व्यापार क्षेत्र की हर लेटेस्ट जानकारी (Business News Today May 29) आपको यहां मिलेगी। यह Jagran.com का व्यापार से जुड़ा लाइव ब्लॉग है। यहां आपको व्यापार क्षेत्र से जुड़े तमाम अपडेट मिलेंगे।
दोपहिया वाहन निर्माता KTM इन दिनों एक नई एडवेंचर बाइक पर काम कर रही है, जिसमें दमदार पावर के साथ कई लेस्टेस फीचर्स को शामिल किया गया है। भारत में इन फीचर्स को नई 390 सीरीज बाइक में शामिल करने की योजना है।
विश्लेषकों का कहना है कि महंगाई बढ़ने को लेकर जारी चिंताओं के बीच वैश्विक रूझान और इस सप्ताह जारी होने वाले मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा का शेयर बाजारों में कारोबारी गतिविधियों पर असर होगा। विश्लेषकों के अनुसार, इस सप्ताह यही बाजार की दिशा तय करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) पर भी नजर होगी और उनकी गतिविधियों को संकेतों के रूप में लिया जा सकता है।

भारत में ऐसे बहुत सारे कर्मचारी हैं जिन्हें ये पता ही नहीं है कि ग्रेच्युटी क्या होती है? लेकिन आपको अपने आय के इस महत्वपूर्ण हिस्से के बारे जरूर पता होना चाहिए। इसीलिए, आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि भारत में ग्रेच्युटी के लिए क्या नियम-कानून हैं और आप उसके लिए योग्य हैं या भी नहीं।
भारत में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए Citroen एक नई सर्विस लेकर आई है। इसके तहत Citroen C5 एयरक्रॉस की खरीद पर ग्राहकों को कंप्लीमेंट्री सर्विस मेंटेनेस पैकेज दी जा रही है।
इंडियन मार्केट में सेडान से ज्यादा SUV को लोग पसंद कर रहे हैं? क्या आपको लगता है भारतीय बाजार में एयूसवी सेडान पर हावी हो रही है? एक तरफ जहां क्रेटा, सेल्टॉस, नेक्सॉन ब्रेजा अपने मास सेगमेंट्स में हाई पॉजिशन बरकरार रखी हुई है, वहीं लग्जरी मार्केट की कहानी कुछ और बयां करती हैं। पिछले फॉयनेंसियल ईयर के आंकड़े आ चुके हैं और आपको लग्जरी कार मार्केट में बैलेंस देखने को मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के 89वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित करते हुए ऐसे स्टार्टअप्स का जिक्र किया, जो अब यूनिकॉर्न बन चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा, "इस महीने की 5 तारीख को देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंच गई।"
Yamaha ने पिछले महीने ही अपनी नई MT15 V2.0 को लॉन्च किया था, MT15 V2.0 बाइक के आते ही MT15 बाइक्स की लगभग 10,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो MT15 सीरीज में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है।
पिछले सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान फर्मों में से सात का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1,16,048.1 करोड़ रुपये बढ़ा है, जिसमें एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक लाभ वाली फर्म रही है।
कुछ समय पहले ही हंगरी निर्माता Keeway ने K Light 250V क्रूजर बाइक से पर्दा उठाया था और अब कंपनी ने सिक्सटीज 300आई (Sixties 300i) और विएस्टे 300 (Vieste 300) नाम के दो स्कूटर्स को लॉन्च कर दिया है।
ऐपल के iPhones एक ऐसी सुविधा के साथ आते हैं, जिसे बैकग्राउंड साउंड फीचर कहते हैं। इससे आपको पढ़ाई और किसी काम को ध्यान से करने में मदद मिल सकती हैं। आइये जानते हैं इन बैकग्राउंड साउंड का इस्तेमाल कैसे करें।
अभी कुछ दिन पहले ही Hyundai Venue के केबिन फीचर्स सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे और अब इसके बाहरी लुक को भी स्पाई शॉर्ट्स में देखा जा सकता है। पहली जलह में देखने पर यह एक टर्बो मॉडल की तरह दिखता है।
