सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 7 का बाजार मूल्यांकन 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2022 10:40 AM (IST)

    पिछले सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान फर्मों में से सात का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 116048.1 करोड़ रुपये बढ़ा है जिसमें एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक लाभ वाली ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 7 का बाजार मूल्यांकन 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा

    नई दिल्ली, पीटीआइ। पिछले सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान फर्मों में से सात का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1,16,048.1 करोड़ रुपये बढ़ा है, जिसमें एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक लाभ वाली फर्म रही है। जिन कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़ा है, उनमें एचडीएफसी बैंक के अलावा इन्फोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल हैं। वहीं, टॉप-10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ऐसी कंपनियां रहीं, जिनका बाजार मूल्यांकन घट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में आया उछाल

    बीते सप्ताह एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा 39,358.5 करोड़ रुपये का उछाल आया है, इसके साथ ही इसका बाजार पूंजीकरण 7,72,514.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,230.8 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,264.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इनके अलावा, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 23,141.7 करोड़ रुपये बढ़ा है, जिससे यह 4,22,654.38 करोड़ रुपये हो गया है।

    वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 21,047.06 करोड़ रुपये बढ़कर 5,14,298.92 करोड़ रुपये हो गया और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 5,801 करोड़ रुपये बढ़कर 4,18,564.28 करोड़ रुपये हो गया है। इंफोसिस ने बीते सप्ताह अपने बाजार पूंजीकरण में 2,341.24 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिससे इसका मूल्यांकन 6,14,644.50 करोड़ रुपये हो गया है। इनके अलावा, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का बाजार मूल्यांकन 1,127.8 करोड़ रुपये बढ़ा है, इस बढ़त के साथ ही यह 5,47,525.25 करोड़ रुपये हो गया है।

    इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में आई गिरावट

    देश की टॉप-10 कंपनियों में से तीन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 31,761.77 करोड़ रुपये घटकर 17,42,128.01 करोड़ रुपये हो गया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की एम-कैप 11,599.19 करोड़ रुपये घटकर 11,93,655.74 करोड़ रुपये हो गई है और एलआईसी की एम-कैप 2,972.75 करोड़ रुपये गिरकर 5,19,630.19 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि पिछले हफ्ते सेंसेक्स 558.27 अंक यानी 1.02 फीसदी चढ़ा था।

    टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग

    टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है। यह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, एलआईसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक हैं।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें