Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन स्टोरेज की कमी से हो रही है परेशानी तो अपनाएं ये तरीके, फिर कभी नहीं होगी समस्या

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2022 11:36 AM (IST)

    हमारा ज्यादातर समय हमारे स्मार्टफोन पर जाता है। इसके साथ ही हमारे जरूरी फोटो डाक्यूमेंट हम इसमें ही सुरक्षित रखते हैं। ऐसे में अगर आपको स्टोरेज फुल का नोटिफिकेशन मिले तो थोड़ी उलझन होने में लगती है। आइये जानते है कि आप अपना स्टोरेज कैसे खाली कर सकते हैं।

    Hero Image
    फोन स्टोरेज को कैसे करें फ्री, जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप अपने फ़ोन के स्टोरेज से परेशान है?आएं दिन आपको भी स्टोरेज फुल का नोटिफिकेशन मिलता है तो अब फोन में कुछ बदलाव करने का समय आ गया है। हम यहां एंड्रॉयड में स्टोरेज को खाली करने का तरीका बता रहे हैं। आपके हैंडसेट में इस समस्या को दूर करने के कई तरीके हैं। आइये कुछ उपयोगी, आसान और अधिक सुविधाजनक तरीकों के बारे जानते हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैर जरूरी ऐप्स अनइंस्टॉल करें

    एंड्रॉयड पर स्टोरेज स्पेस खाली करते समय आपको सबसे पहले उन ऐप्स को हटाना होगा, जो बहुत स्टोरेज ले रहे हैं और आपके लिए जरूरी नहीं है। कई ऐप्स 2GB के साइज के होते हैं। ऐसे ऐप्स को फोन से हटाना आपके लिए फायदेमंद होगा।

    अनचाहे फोटो और वीडियो हटाएं

    स्मार्टफोन मे हमारी फोटो और वीडियो भी काफी जगहें लेती है। एंड्रॉयड पर स्टोरेज खाली करने के लिए आप इन्हें भी हटा सकते हैं। ऐसी फोटो, वीडियो जो आपके लिए जरूरी नहीं है आप अपनी गैलरी से मिटा सकते है। ऐसे फोटोज जिनका पहले से ही क्लाउड पर बैकअप हो, उन्हें भी अपने डिवाइस पर रखने की कोई जरूरत नहीं है।

    माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करें

    अगर आपके फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है तो स्टोरेज को बढ़ाने के लिए आप माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अपने फोन के बड़ी फाइल्स को कार्ड में स्थानांतरित कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ फोन एडॉप्टेबल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। इसका मतलब है कि डिवाइस माइक्रोएसडी कार्ड को इंटरनल स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।

    क्लाउड का करें इस्तेमाल

    इसके अलावा आप क्लाउड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि क्लाउड की कुछ सेवाएं मुफ्त हैं या बहुत कम पैसे खर्च होते हैं। उदाहरण के लिए, आप अपनी सभी इमेज को हाई क्वॉलिटी में निःशुल्क अपलोड करने के लिए गूगल फ़ोटो का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, Google ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स जैसी सेवाएं आपकी सभी फाइल का बैकअप लेना बेहद आसान बनाती हैं।