Budh Gochar 2025: धनु राशि वाले बनाएं लॉन्ग टर्म के प्लान, दोस्तों से मिलेगा फायदा
Budh Gochar 2025 मेष राशि में 7 मई 2025 की रात 3 बजकर 53 मिनट पर बुध ने गोचर किया है। यहां वह मेष राशि में सूर्य के साथ बैठकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। धनु राशि वालों के लिए 23 मई तक बुध के इस गोचर में रचनात्मकता शिक्षा और प्रेम के मुद्दे फोकस में रहेंगे।
आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मेष राशि में आ चुके बुध देव यहां 23 मई तक रहेंगे। मेष में बुध के इस गोचर से धनु राशि वालों को शिक्षा, पढ़ने-पढ़ाने, सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा। दोस्तों का साथ सुखद रहेगा।
लॉन्ग टर्म के लिए की गई प्लानिंग से आपको फायदा मिल सकता है। वहीं खुले दिल से अगर आप कोई काम करेंगे, तो उसमें भी सफलता मिलने की उम्मीद है। ऐसे में आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं धनु राशि वालों के लिए बुध के मेष में हो रहा गोचर क्या संभावनाएं ला रहा है।
पढ़ने के लिए अनुकूल है समय
बुध देव आपके पंचम भाव से गोचर कर रहे हैं। पंचम भाव रचनात्मकता, शिक्षा और प्रेम को दर्शाता है। यह गोचर रचनात्मक अभिव्यक्ति और रोमांटिक विचारों की दिशा में ध्यान ला सकता है। यह समय अध्ययन के लिए भी अनुकूल है। यदि आप किसी भी विषय के बारे में पढ़ना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए अच्छा साबित होगा।
आप मानसिक रूप से सजग और चतुर महसूस कर सकते हैं। बुध देव का यह गोचर विद्यार्थियों, लेखकों, शिक्षकों और कला से जुड़े लोगों के लिए विशेष रूप से शुभ फल देना वाला साबित हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी यह गोचर सफलता दिला सकता है।
यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: तुला राशि वाले पार्टनरशिप पर करेंगे फोकस, लाइफस्टाइल होगी बेहतर
भावनात्मक विषयों में न हों तार्किक
बुध देव की दृष्टि एकादश भाव पर है, जिससे मित्रता और सामूहिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित हो सकता है। आप अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों की योजना बना सकते हैं। आपके विचार सामाजिक और व्यावसायिक दायरे में सराहे जा सकते हैं। यह रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत करने का अच्छा समय है। आप बच्चों या विद्यार्थियों के साथ समय बिता सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: वृश्चिक राशि वालों को बरतनी है सावधानी, स्ट्रैटजी बनाकर चलेंगे तो होगा लाभ
आप बौद्धिक उत्तेजना यानी दिमाग खोल देने वाले काम या शौक की ओर आकर्षित हो सकते हैं। प्रेम संबंधों में संवाद अधिक मुखर हो सकता है। हालांकि, भावनात्मक विषयों में जरूरत से ज्यादा तार्किक होने से बचें। सट्टा जैसे कार्यों में रुचि हो सकती है, लेकिन जल्दबाज से निर्णय न लें।
मित्रों से निमंत्रण या संदेश मिलने की संभावना है। सहयोग के लिए खुले रहें। यह समय दिल और दिमाग दोनों से सोचने का है। इसके अलावा लाभ भाव में बुध की दृष्टि होने से कुछ आकस्मिक लाभ भी मिल सकते हैं।
यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।
यह भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।