Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Gochar 2025: वृश्चिक राशि वालों को बरतनी है सावधानी, स्ट्रैटजी बनाकर चलेंगे तो होगा लाभ

    Budh Gochar 2025 मेष राशि में 7 मई 2025 की रात 3 बजकर 53 मिनट पर बुध ने गोचर किया है। मीन राशि से निकलकर बुध ने मेष राशि में सूर्य के साथ युति बनाई है। वर्क प्लेस की चुनौतियों से निपटने में सहायता मिलेगी। जानिए वृश्चिक राशि वालों के लिए 23 मई तक बुध के इस गोचर के चलते क्या रखनी हैं सावधानियां।

    By Jagran News Edited By: Shashank Shekhar Bajpai Updated: Thu, 08 May 2025 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    Budh Gochar 2025: आप आध्यात्मिक चिंतन करते हुए इस समय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मेष राशि में आ चुके बुध देव यहां 23 मई तक रहेंगे। मेष में बुध कि इस गोचर से वृश्चिक राशि वालों के लिए समय थोड़ा मुश्किलभरा हो सकता है। इस समय के दौरान आपके रोग, ऋण या शत्रुओं के बढ़ने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, यदि आप थोड़ी सावधानी रखेंगे और थोड़ी सजगता से काम करेंगे, तो संभव है कि आप इन चुनौतियों से पार कर ले जाएं। इस समय के दौरान आपको एकांत में रहना पड़ सकता है या आप आध्यात्मिक चिंतन करते हुए इस समय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

    स्वास्थ्य को लेकर रहें जागरुक

    बुध देव का मेष राशि में गोचर आपके छठे भाव से हो रहा है, जो रोग, ऋण और शत्रुओं को दर्शाता है। बुध के मेष राशि में हो रहे इस गोचर से आपको आपने काम और दिनचर्या पर ध्यान केंद्रित करना होगा। आपको स्वास्थ्य को लेकर सजगता रखने की जरूरत है।

    लोन मैनेजमेंट करना भी आपके लिए जरूरी रहेगा। आप प्रतिस्पर्धा में अच्छा कर सकते हैं। आप विस्तार से चर्चा करने में लगे रह सकते हैं। यह समय कार्यों को संगठित करने और तार्किक क्षमता के प्रयोग के लिए अच्छा है। यह समय समस्याओं का विश्लेषण करने और समाधान खोजने के लिए अनुकूल है।

    यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: तुला राशि वाले पार्टनरशिप पर करेंगे फोकस, लाइफस्टाइल होगी बेहतर

    बढ़ सकते हैं इस दौरान खर्च

    यह समय वर्क प्लेस की चुनौतियों को सुलझाने में भी सहायक हो सकता है। बुध देव की दृष्टि द्वादश भाव पर है, जिससे एकांत में रहने की संभावना बन रही है। इसके अलावा हानि होने के भी योग हैं। आप आध्यात्मिक चिंतन में भी समय बिता सकते हैं। आर्थिक निर्णयों में सावधानी रखें। छिपे हुए खर्च या अस्पताल बिलों पर नियंत्रण रखें।

    रणनीति और समझदारी से मिलेगा लाभ

    यह समय शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने का अच्छा साबित हो सकता है। रणनीति और समझदारी से आपको लाभ मिल सकता है। कार्यस्थल पर संवाद शैली अधिक प्रभावशाली हो सकती है। मूल्यांकन या संघर्ष प्रबंधन के लिए यह समय उपयुक्त है।

    यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: बुध के गोचर से कन्या राशि वालों के लिए है परिवर्तन का समय, फाइनेंस पर रहेगा फोकस

    अत्यधिक विश्लेषण से तनाव बढ़ सकता है, उससे बचें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और जरूरत हो तो परामर्श लें। आप अध्ययन या ध्यान में अपना समय लगा सकते हैं। यह गोचर तार्किक सेवा और समस्या समाधान में सहायक है। व्यावहारिक रहें और बहस से बचें। इससे मानसिक स्पष्टता बनी रहेगी। 

    यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।