विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Budh Gochar 2025: बुध के गोचर से कन्या राशि वालों के लिए है परिवर्तन का समय, फाइनेंस पर रहेगा फोकस

Updated: Thu, 08 May 2025 02:24 PM (IST)

Budh Gochar 2025 मेष राशि में बुध का गोचर हो रहा है। वह 7 मई 2025 की रात 3 बजकर 53 मिनट पर मीन राशि छोड़कर मेष राशि में आ चुके हैं जहां सूर्य के साथ व ...और पढ़ें

Hero Image
Budh Gochar 2025: गोपनीय तरीकों से कर सकते हैं प्लानिंग।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मेष राशि में आ चुके बुध देव यहां 23 मई तक रहेंगे। मेष राशि में सूर्य के साथ 14 मई तक रहकर वह बुधादित्य योग बनाएंगे, जो वाणी और संवाद में अथॉरिटी की बात करने का इशारा कर रहे हैं। मेष में बुध कि इस गोचर से जल्द और बड़े फैसले लेने की क्षमता बढ़ेगी।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मेष राशि जल्दबाजी को दिखाती है, जिसमें बुध के होने से जल्दबाजी में आप कोई बात कहेंगे। लिहाजा, कोई गड़बड़ी न हो, इस लिए कुछ भी बोलने या फैसला लेने से पहले दो बार जरूर विचार कर लें। मंगल की मेष राशि में वाणी के कारक बुध के आने से सीधी बात कहने से आप पीछे नहीं हटेंगे।

परिवर्तन और शेयर्ड रिसोर्स पर करेंगे काम

बुध देव आपके लग्नेश, अष्टम भाव से गोचर कर रहे हैं। अष्टम भाव गोपनीयता, परिवर्तन और साझा संसाधनों को दर्शाता है। लिहाजा, हो सकता है कि इस समय में आप ऐसे काम करें, जिसमें आपको रिसोर्स को किसी के साथ शेयर करने की जरूरत पड़े।

यह गोचर आपको गहराई वाले विषयों और साझा वित्त पर ध्यान देने को प्रेरित कर सकता है। यह परिवर्तनशील समय हो सकता है, जिसमें आप अनुसंधान और खोज की ओर आकर्षित हो सकते हैं। आप संयुक्त वित्तीय मामलों को संभाल सकते हैं। विरासत से जुड़े लाभ भी इस समय में होने की संभावना है। आप गुप्त संवादों में भी शामिल हो सकते हैं।

रिसर्च के काम में रहेगा झुकाव

यह गोचर मनोवैज्ञानिकों, रिसर्च का काम करने वालों या फाइनेंशियल प्लानर्स के लिए अनुकूल है। बुध देव की दृष्टि द्वितीय भाव पर है, जिससे वित्तीय चर्चा और पारिवारिक संवाद प्रभावित हो सकते हैं। आप पारिवारिक बातों के माध्यम से गलतफहमियों को सुलझा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: बुध के गोचर से सिंह राशि वाले करेंगे यात्राएं, धर्म-आध्यात्म में बढ़ेगी रुचि 

हालांकि, इस दौरान आपको शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए, क्योंकि उनके भाव गहरे हो सकते हैं। इस वजह से चाहे-अनचाहे आपके रिश्तों में तनाव भी आ सकता है। आप पुराने पारिवारिक मुद्दों, जिन पर कोई फैसला करना है, उन पर फिर से विचार कर सकते हैं।

फाइनेंशियल प्लानिंग पर देंगे जोर

वित्तीय चिंताओं को धैर्य से सुलझाया जा सकता है। यह समय फाइनेंशियल प्लानिंग और इंश्योरेंस जैसे मामलों के लिए अनुकूल है। यह कर्ज वसूली के लिए भी अच्छा समय है। संवाद में ईमानदारी और सजगता रखें। इस समय आप कार्यों के पीछे के उद्देश्य को बेहतर समझ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: बुध का मेष राशि में गोचर कर्क वालों के लिए होगा फायदेमंद, न करें ये गलतियां

बुध के इस गोचर की वजह से इस समयावधि में आपका विश्लेषणात्मक दिमाग तेज रहेगा। यह गूढ़ विषयों के अध्ययन और मानसिक उपचार के लिए भी उपयुक्त समय है। इस समय का सही इस्तेमाल अपने परिवर्तन के लिए करने से आपको लाभ होगा।

यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।