विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Budh Gochar 2025: बुध के गोचर से सिंह राशि वाले करेंगे यात्राएं, धर्म-आध्यात्म में बढ़ेगी रुचि

Updated: Thu, 08 May 2025 01:12 PM (IST)

Budh Gochar 2025 मंगल के स्वामित्व वाली मेष राशि में बुध का गोचर हो रहा है। वह 7 मई 2025 की रात 3 बजकर 53 मिनट पर मीन राशि से निकलकर इस राशि में आ चुक ...और पढ़ें

Hero Image
बुध के मेष में गोचर से वाणी सीधी और तार्किक हो जाएगी।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मेष राशि में आ चुके बुध देव यहां 23 मई तक रहेंगे। ग्रहों के राजा सूर्य 14 मई तक मेष में उच्च राशि में बैठे हुए हैं। मेष में बुध कि इस गोचर से जल्द फैसले लेने, साहसी फैसले लेने की क्षमता बढ़ेगी। 

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

लॉजिकल थिंकिंग वाले ग्रह मंगल की मेष राशि में वाणी के कारक बुध के आने से वाणी सीधी और तार्किक हो जाएगी। हालांकि, जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें, क्योंकि इससे दीर्घकालिक नुकसान हो सकता है। 

हायर एजुकेशन और दर्शन में बढ़ेगी रुचि

बुध देव आपके नवम भाव से गोचर कर रहे हैं। नवम भाव उच्च शिक्षा, यात्रा और दर्शन को दर्शाता है। यह गोचर हायर एजुकेशन, धर्म, अध्यात्म और दर्शन में रुचि बढ़ा सकता है। दूरस्थ यात्राएं संभव हैं। आप अध्ययन और यात्रा की ओर भी आपका रुझान बढ़ सकता है।  

आप गुरुओं या मार्गदर्शकों से बात कर सकते हैं। किसी समस्या में फंसने पर आप उनका मार्गदर्शन भी ले सकते हैं। यह लेखन और शिक्षण के लिए अनुकूल समय है। आप आध्यात्मिक लेखन में भी रुचि ले सकते हैं। विदेश से समाचार या यात्रा की योजना बन सकती है। 

यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: बुध का मेष राशि में गोचर कर्क वालो के लिए होगा फायदेमंद, न करें ये गलतियां

कम्युनिकेशन स्किल्स और साहस बढ़ेगा 

बुध देव की दृष्टि तृतीय भाव पर है। इससे कम्युनिकेशन स्किल्स और साहस में वृद्धि हो सकती है। आप नए लेखन कार्यों की शुरुआत करना चाह सकते हैं। मीडिया या प्रसारण क्षेत्र में भी अवसर मिल सकते हैं। भाई-बहनों के साथ संबंध अधिक बौद्धिक हो सकते हैं।

आपको बहसों को तर्क-वितर्क में बदलने से बचना चाहिए। यह समय अपने दृष्टिकोण को विस्तार देने का है। अपने विश्वास को आत्मविश्वास से व्यक्त करें, लेकिन दूसरों का सम्मान करते हुए। आपकी दृष्टि दूसरों को प्रभावित कर सकती है, विशेषकर शैक्षणिक या आध्यात्मिक मामलों में। 

यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: बुध गोचर से मिथुन राशि वालों की खुल जाएगी लॉटरी, किस्मत देगी पूरा साथ

अपने विचारों में लचीलापन रखें। ज्ञान प्राप्त करें, लेकिन उसे बुद्धिमानी से साझा करें। छोटी यात्राएं भी इस गोचर में सार्थक अनुभव ला सकती हैं। ये अनुभव आपको लंबे समय में बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। सीखने के इस समय का इस्तेमाल अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अच्छी तरह कीजिए। 

यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।