Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Gochar 2025: बुध का मेष राशि में गोचर कर्क वालों के लिए होगा फायदेमंद, न करें ये गलतियां

    Updated: Thu, 08 May 2025 01:00 PM (IST)

    मेष राशि में बुध का गोचर विचारों को मजबूत बनाएगा। इसके साथ ही डिसीजन लेने की क्षमता बढ़ेगी। यह गोचर बोलचाल में स्पष्टता लाने के साथ और विचारों को साहसी बनाने वाला भी साबित हो सकता है। बता दें कि 7 मई 2025 को बुध देव (Budh Gochar 2025) मेष राशि में परिवर्तन करेंगे।

    Hero Image
    Budh Gochar 2025: बुध का मेष राशि में गोचर।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मेष राशि में बुध का ग्रह परिवर्तन कई सारे बदलाव लेकर आ रहा है। इस व्यक्ति के विचारों में स्पष्टता आएगी और तुरंत निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। यह गोचर बोलचाल में स्पष्टता लाता है और साहसी विचारों को बढ़ावा देता है। 7 मई 2025 को बुध देव मेष राशि में परिवर्तन करेंगे। 14 मई तक सूर्यदेव अभी वहीं पर उच्चस्थ विराजमान हैं। साथ ही बुध यहां 23 मई तक रहेंगे। बुध का यह परिवर्तन व्यक्ति को साहसी बनाएगा। इससे मानसिक स्थिति सुधरेगी। मेष राशि में बुध, आत्म-सम्मान को बढाने वाला है और विचारों में साहस लाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, जल्दबाजी में लिए गए निर्णय कभी-कभी गलतफहमी पैदा कर सकते हैं, इसलिए धैर्य बनाए रखना जरूरी है। बुध देव का दृष्टि संबंध तुला राशि (सातवें भाव) से रहेगा, जिससे साझेदारी, संवाद और अनुबंधों (Contracts) में भी गति आ सकती है।

    सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी

    बुध देव आपके दशम भाव से गोचर कर रहे हैं। दशम भाव करियर, सामाजिक प्रतिष्ठा और लक्ष्य को दर्शाता है। यह गोचर आपके करियर और सामाजिक छवि की ओर ध्यान खींच सकता है। कारोबार से लाभ मिल सकता है। आप मीटिंग्स, इंटरव्यू और प्रेजेंटेशन में अधिक आत्मविश्वास महसूस कर सकते हैं। यह समय विचार साझा करने और रणनीति बनाने के लिए अच्छा है।

    यह भी पढ़ें: Mohini Ekadashi Vrat 2025: मोहिनी एकादशी पर इस नियम से करें पूजा, जानिए भोग, दान से लेकर सबकुछ

    बड़ों से बात करते समय विनम्र रहें

    आप बातचीज से जुड़े कामों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। बुध देव की दृष्टि चतुर्थ भाव पर है, जिससे पारिवारिक जीवन और भावनात्मक संतुलन प्रभावित हो सकता है। आपको घरेलू जिम्मेदारियों और करियर के बीच संतुलन रखना पड़ सकता है। माता-पिता या बड़ों से बात करते समय विनम्र रहें। यह समय रियल एस्टेट चर्चा या घर से जुड़े विचारों के लिए अनुकूल है। आपको करियर और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखना होगा।

    आपकी सार्वजनिक छवि आपके बौद्धिक योगदान और संवाद की प्रभावशीलता से निखर सकती है। व्यवस्थित रहें और कार्यस्थल पर अनावश्यक बहस से बचें। समझदारी से समय नियोजन करें। यह समय शांति और स्पष्टता के साथ उपयोग करने पर फलदायी सिद्ध हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Tarot Card Reading: कैसा रहेगा मोहिनी एकादशी का दिन? जानिए टैरो विशेषज्ञ की सलाह

    यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।