Budh Gochar 2025: बुध गोचर से मिथुन राशि वालों की खुल जाएगी लॉटरी, किस्मत देगी पूरा साथ
7 मई 2025 को देर रात 3 बजकर 53 मिनट पर बुध ग्रह मेष राशि में गोचर कर चुके हैं। बुध इस राशि में 23 मई तक रहेंगे। इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर किसी-न-किसी रूप में पड़ने वाला है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मिथुन राशि के जातकों पर बुध गोचर का क्या असर होने वाला है।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मेष राशि में बुध का गोचर होने पर विचारों को तेजी आती है तुरंत निर्णय लेने की क्षमता आती है। साथ ही यह गोचर जातक की बोलचाल में भी स्पष्टता लेकर आता है। ऐसे में मिथुन राशि वालों को भी इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। चलिए एस्ट्रोपत्री के पंडित आनंद सागर पाठक जी से जानते हैं इस बारे में।
मिलेंगे ये फायदे
आपके लग्नेश बुध देव आपके ग्यारहवें भाव से गोचर कर रहे हैं। ग्यारहवां भाव लाभ, इच्छाओं की पूर्ति और सामाजिक संपर्क को दर्शाता है। यह गोचर आपके सामाजिक संपर्कों को सक्रिय करने वाला रहेगा। आपकी महत्वाकांक्षी प्रवृत्ति से लाभ मिल सकता है। मित्रों, समूहों या नेटवर्क के साथ संवाद के माध्यम से लाभ की संभावना है। आप समूह परियोजनाओं में केंद्रीय भूमिका निभा सकते हैं। आपके विचार लोकप्रियता और प्रभाव प्राप्त कर सकते हैं।
रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन नेटवर्किंग से जुड़े हुआ हैं, तो यह समय आपके के लिए अनुकूल है। आप सहयोगात्मक प्रयासों पर ध्यान दे सकते हैं। बुध देव की दृष्टि पंचम भाव पर है, जिससे रचनात्मकता और रोमांस को बल मिल सकता है। आप अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। शौक या सट्टा जैसे कार्यों में भी रुचि हो सकती है, जिसमें मानसिक सजगता की आवश्यकता होगी। यह बुध गोचर विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा रहने वाला है।
यह भी पढ़ें - Budh Gochar 2025: वृषभ राशि वालों के बनेंगे सारे बिगड़े काम, कारोबार को भी मिलेगा नया आयाम
इन चीजों से बचें
बच्चों या प्रेम संबंधों में संवाद अधिक रोचक हो सकता है। कभी-कभी आप जरूरत से ज्यादा तार्किक हो सकते हैं। दूसरों की दृष्टि से भी सोचने का प्रयास करें। दीर्घकालिक लक्ष्यों की योजना बनाना आसान हो सकता है। टीमवर्क या तकनीकी माध्यमों से आपको लाभ मिल सकता है। अपने विचारों को स्पष्ट रूप से प्रकट करें। ऐसा करने से आप प्रभावशाली लोगों से जुड़ सकते हैं। अति-महत्वाकांक्षा से बचें और प्रेम संबंधों में जरूरत से ज्यादा विवेकशील न बनें।
यह भी पढ़ें - Budh Gochar 2025: बुध का मेष राशि में गोचर, छोटी यात्राएं होगी… समझौते पर साइन करने में रखें सावधानी
यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।