Budh Gochar 2025: तुला राशि वाले पार्टनरशिप पर करेंगे फोकस, लाइफस्टाइल होगी बेहतर
Budh Gochar 2025 मेष राशि में 7 मई 2025 की रात 3 बजकर 53 मिनट पर बुध पहुंच चुके हैं। मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर कर रहे बुध का यहां उच्च के सूर्य के साथ युति हो रही है। शादी पार्टनरशिप और कॉन्ट्रेक्ट पर फोकस रहेगा। जानिए तुला राशि वालों के लिए 23 मई तक बुध का यह गोचर कैसा समय लेकर आ रहा है।
आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मेष राशि में आ चुके बुध देव यहां 23 मई तक रहेंगे। मेष में बुध कि इस गोचर से तुला राशि वालों के लिए फोकस की जगह सप्तम स्थान है, जो विवाह और पार्टनरशिप का है। कोई बिजनेस प्लानिंग करते समय आप पूरी अथॉरिटी के साथ जिम्मेदारी संभालेंगे।
किसी तरह के विवाद या कानूनी मामलों में फंसे होने पर आप इस तरह की चीजों को बेहतर तरीके से हैंडल कर सकेंगे। हालांकि, आपको ध्यान रखना होगा कि मेष राशि में किसी काम को करने की बहुत जल्दी होती है। इस राशि में बुध के होने से आप डॉक्युमेंट्स साइन करने में कोई जल्दबाजी न करें।
बिजनेस पार्टनरशिप पर दे सकते हैं ध्यान
बुध देव आपके सप्तम भाव से गोचर कर रहे हैं। सप्तम भाव विवाह, साझेदारी और अनुबंधों को दर्शाता है। लिहाजा, बुध के इस गोचर में इन्हीं क्षेत्रों में प्रमुखता से आपका फोकस रहेगा। यह गोचर आपके संबंधों और अनुबंधों पर ध्यान केंद्रित कर सकता है।
वन-टू-वन कम्युनिकेशन से आपको लाभ हो सकता है। आप समझौतों पर चर्चा करते हुए पाएंगे कि उसमें आपकी सक्रिय भूमिका रही है। आप व्यावसायिक सहयोग पर ध्यान दे सकते हैं। जीवनसाथी के साथ संवाद बढ़ सकता है। यदि संभालकर न चला जाए, तो अनावश्यक विवाद हो सकते हैं।
इस समय में तेज चलेगी बुद्धि
बुध देव की दृष्टि लग्न (प्रथम भाव) पर है। इससे आपकी बुद्धि तीव्र हो सकती है और आत्म-अभिव्यक्ति बढ़ सकती है। आप स्वयं को स्पष्ट और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं। आपके बोलने के तरीके में निखार आएगा। इसके साथ ही आपकी लाइफस्टाइल भी कुछ हद तक राजकुमारों जैसी हो सकती है।
यह समय कानूनी या कूटनीतिक संदर्भों में सफल होने का है। समझौते तय करने या विवाद सुलझाने के लिए यह अच्छा समय है। आपको जरूरत से ज्यादा आलोचनात्मक होने से बचना चाहिए। कोई भी बात कहने में जल्दबाजी करने से भी बचें।
यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: बुध के गोचर से सिंह राशि वाले करेंगे यात्राएं, धर्म-आध्यात्म में बढ़ेगी रुचि
दूसरों की बातें ध्यान से सुनें
साझेदार आपसे स्पष्टता और तत्परता की अपेक्षा रख सकते हैं। यदि आप व्यवसाय में हैं, तो नए ग्राहक या प्रस्ताव सामने आ सकते हैं। रिश्तों में सुधार की संभावना है। कम्युनिकेशन में ईमानदारी बनाए रखें और दूसरों को ध्यान से सुनें। दूसरों से जुड़े रहने के लिए अपने विचारों को स्नेह और सम्मान से प्रस्तुत करें।
यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: बुध के गोचर से कन्या राशि वालों के लिए है परिवर्तन का समय, फाइनेंस पर रहेगा फोकस
यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।