Budh Gochar 2025: मकर राशि वालों का घर और परिवार पर रहेगा फोकस, संपत्ति खरीदने की बना सकते हैं योजना
Budh Gochar 2025 मेष राशि में 7 मई 2025 की रात 3 बजकर 53 मिनट पर बुध ने गोचर किया है। यहां वह मेष राशि में सूर्य के साथ बैठकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। मकर राशि वालों के लिए 23 मई तक मेष राशि में हो रहे बुध के इस गोचर में क्या कुछ खास रहने वाला है जानते हैं ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक से।
आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मेष राशि में आ चुके बुध देव यहां 23 मई तक रहेंगे। मेष में बुध के इस गोचर से मकर राशि वालों को घर और घरेलू मामलों में मानसिक शांति मिल सकती है। इस समय में संपत्ति से जुड़े मामलों में भी आपका फोकस हो सकता है।
इस समय में परिवार के लिए बड़े फैसले ले सकते हैं। ऐसे में आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं मकर राशि वालों के लिए बुध का मेष में हो रहा गोचर क्या संभावनाएं ला रहा है।
भावनात्मक संतुलन बनाए रखें
बुध देव आपके चतुर्थ भाव से गोचर कर रहे हैं। चतुर्थ भाव घर, माता और मानसिक स्थिरता को दर्शाता है। बुध देव आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर कर रहे हैं। यह गोचर घरेलू मामलों और भावनात्मक संतुलन की ओर ध्यान ला सकता है। परिवार के साथ संवाद अधिक हो सकता है।
इस समय के दौरान परिवार के लिए किए जाने वाले फैसले आपके फोकस में रहेंगे। आप घर की व्यवस्था या स्थान परिवर्तन की योजना बना सकते हैं। संपत्ति से जुड़े मामलों में भी आप सक्रिय हो सकते हैं। यह समय भावनात्मक मुद्दों को सुलझाने का अवसर देता है।
यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: धनु राशि वाले बनाएं लॉन्ग टर्म के प्लान, दोस्तों से मिलेगा फायदा
जरूरतों और पेशेवर लक्ष्यों में रखें बैलेंस
यह गोचर घर से जुड़े कार्यों या लेखन के लिए भी उपयुक्त है। आप खुद को भावनात्मक रूप से अधिक सहज महसूस कर सकते हैं। बुध देव की दृष्टि दशम भाव पर है, जिससे आपकी व्यावसायिक संवाद शैली प्रभावित हो सकती है। आप अपने नियोजन कौशल को प्रयोग में ला सकते हैं।
व्यक्तिगत जरूरतों और पेशेवर लक्ष्यों के बीच संतुलन जरूरी है। माता या वरिष्ठों से संवाद करते समय सावधानी रखें। यह समय घर से पढ़ाई या वर्क फ्रॉम होम के लिए उपयुक्त है। संपत्ति से जुड़े कागजात या योजनाओं को आप सुलझा सकते हैं। आपकी सोच परिवार के निर्णयों को प्रभावित कर सकती है।
यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: वृश्चिक राशि वालों को बरतनी है सावधानी, स्ट्रैटजी बनाकर चलेंगे तो होगा लाभ
भावनात्मक समझदारी महत्वपूर्ण होगी। जितना बोलें, उतना ही सुनें। छोटी-मोटी बातें बड़े विवाद न बनें, इसका ध्यान रखें। यह गोचर भावनात्मक स्थिरता और मानसिक स्पष्टता के लिए उपयोगी है।
यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।