Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Gochar 2025: कुंभ राशि वाले करेंगे यात्रा, हायर एजुकेशन और धर्म में बढ़ेगा रुझान

    Budh Gochar 2025 मेष राशि में 7 मई 2025 की रात 3 बजकर 53 मिनट पर बुध ने गोचर किया है। यहां वह मेष राशि में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बना रहे हैं। ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक से जानिए कुंभ राशि वालों के लिए 23 मई तक मेष राशि में हो रहे बुध के इस गोचर में क्या कुछ खास रहने वाला है।

    By Jagran News Edited By: Shashank Shekhar Bajpai Updated: Fri, 09 May 2025 12:39 PM (IST)
    Hero Image
    Budh Gochar 2025: नई स्किल्स सीखने या नए विचारों को जानने को इच्छुक रहेंगे।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मेष राशि में आ चुके बुध देव यहां 23 मई तक रहेंगे। मेष में बुध के इस गोचर से कुंभ राशि वालों को यात्रा करने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही कुंभ राशि वाले लोगों में पराक्रम देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा धर्म, आध्यातम, यात्रा, उच्च शिक्षा और दर्शन के क्षेत्र में काम करने के लिए भी यह उचित समय है। गुरुओं के मार्गदर्शन से काम करने में फायदा होगा। आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं मकर राशि वालों के लिए बुध का मेष में हो रहा गोचर के समय उन्हें किन क्षेत्रों में फोकस करना चाहिए।

    बुध देव आपके तृतीय भाव से गोचर कर रहे हैं। तृतीय भाव संवाद, यात्रा और साहस को दर्शाता है। यह गोचर आपकी मानसिक जिज्ञासा और यात्रा योजनाओं को सक्रिय कर सकता है। भाई-बहनों या पड़ोसियों के साथ संवाद में सुधार हो सकता है। आप अधिक बोलने वाले और सजग हो सकते हैं।

    यात्राओं से मिलेगा फायदा

    आप नई स्किल्स सीखने या विचारों को जानने को इच्छुक रहेंगे। यह लेखकों, मार्केटिंग, शिक्षण और विक्रय से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा रहने वाला है। इस समय के दौरान छोटी यात्राएं कर सकते हैं, जो फलदायी साबित हो सकती हैं।

    यात्राओं के दौरान आपको नए दृष्टिकोण देखने को मिल सकते हैं। बुध देव की दृष्टि नवम भाव पर है, जो दर्शन, उच्च शिक्षा और यात्रा को प्रोत्साहित करता है। गुरु या मार्गदर्शकों से बातचीत लाभकारी हो सकती है। विदेशियों से संपर्क भी नया दृष्टिकोण दे सकता है। आपकी तार्किक सोच और अंतर्ज्ञान एक साथ कार्य कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: मकर राशि वालों का घर और परिवार पर रहेगा फोकस, संपत्ति खरीदने की बना सकते हैं योजना

    वाद-विवाद करने से बचें 

    आपको संवाद में अति-स्पष्टता या वाद-विवाद से बचना चाहिए। भाई-बहनों से संबंध सुधर सकते हैं। यह प्रमाणपत्र या शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए अच्छा समय है। अपने विचारों को खुले रूप से प्रकट करें, लेकिन दूसरों की दृष्टि के प्रति ग्रहणशील भी रहें। लेखन, शिक्षण और नेटवर्किंग के माध्यम से अवसर मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: धनु राशि वाले बनाएं लॉन्ग टर्म के प्लान, दोस्तों से मिलेगा फायदा 

    यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।

    यह भी पढ़ें- 

    मई 2025 मेष मासिक राशिफल मई 2025 वृषभ मासिक राशिफल
    मई 2025 मिथुन मासिक राशिफल मई 2025 कर्क मासिक राशिफल
    मई 2025 सिंह मासिक राशिफल मई 2025 कन्या मासिक राशिफल
    मई 2025 तुला मासिक राशिफल मई 2025 वृश्चिक मासिक राशिफल
    मई 2025 धनु मासिक राशिफल मई 2025 मकर मासिक राशिफल
    मई 2025 कुंभ मासिक राशिफल मई 2025 मीन मासिक राशिफल