Move to Jagran APP

1TB स्टोरेज और 16GB रैम वाले तगड़े Motorola फोन की भारत में हो रही एंट्री, BIS वेबसाइट पर हुआ स्पॉट

मोटोरोला ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Edge 50 Ultra स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया है। इसी कड़ी में बहुत जल्द इस स्मार्टफोन की एंट्री भारतीय मार्केट में भी होने जा रही है। जी हां मोटोरोला के इस फोन को बीआईएस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि मोटोरोला का नया फोन यूरोपियन मॉडल जैसे स्पेक्स के साथ ही भारत में एंट्री ले सकता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Sun, 05 May 2024 01:23 PM (IST)Updated: Sun, 05 May 2024 01:23 PM (IST)
16GB रैम वाले तगड़े Motorola फोन की जल्द होने जा रही भारत में एंट्री

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Edge 50 Ultra स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया है।

loksabha election banner

इसी कड़ी में बहुत जल्द इस स्मार्टफोन की एंट्री भारतीय मार्केट में भी होने जा रही है। जी हां, मोटोरोला के इस फोन को बीआईएस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

भारत में भी होगा लॉन्च

बीआईएस (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर डिवाइस स्पॉट होने का साफ मतलब है कि कंपनी इस फोन को बहुत जल्द अपने भारतीय ग्राहकों के लिए भी लाने जा रही है।

Motorola Edge 50 Ultra फोन को XT2401-1 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। हालांकि, अभी तक सर्टिफिकेशन के साथ इस नए फोन के स्पेक्स को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है।

माना जा रहा है कि मोटोरोला का नया फोन यूरोपियन मॉडल जैसे स्पेक्स के साथ ही भारत में एंट्री ले सकता है।

ये भी पढ़ेंः Moto Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion की हुई एंट्री, पावरफुल चिपसेट के साथ 50MP सेल्फी कैमरा

Motorola Edge 50 Ultra के भारतीय मॉडल की खूबियां (संभावित)

प्रोसेसर- यूरोपियन मॉडल की तरह ही भारतीय मॉडल को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है।

डिस्प्ले- मोटोरोला का यह फोन 6.67 इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले, 2712 x 1220 पिक्सर रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा सकता है। फोन Corning Gorilla Glass Victus protection के साथ लाया जा सकता है।

रैम और स्टोरेज- फोन 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक 4.0 storage के साथ लाया जा सकता है।

कैमरा- ऑप्टिक्स की बात करें तो मोटोरोला का यह फोन OIS सपोर्ट के साथ 50MP मेन कैमरा सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 64MP टेलीफोटो कैमरा के साथ लाया जा सकता है।

बैटरी- Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को कंपनी 4500mAh बैटरी, 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ ला सकती है।

ये भी पढ़ेंः Flipkart Big Saving Days Sale: AI फीचर्स से लैस Motorola Edge 50 Pro पर मिल रहा अच्छा डिस्काउंट, फटाफट उठा लें मौके का फायदा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.