Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूस्खलन से उत्‍तरकाशी के गर्मकुंड और हुर्री गांव को खतरा, ग्रामीण दहशत में

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 12:13 PM (IST)

    उत्तरकाशी में लगातार हो रहे भूस्खलन से गंगनानी बाजार, गर्म कुंड और इसके ऊपरी तरफ बसे हुर्री गांव को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण दहशत में हैं।

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: लगातार हो रहे भूस्खलन से गंगनानी बाजार, गर्म कुंड और इसके ऊपरी तरफ बसे हुर्री गांव को खतरा पैदा हो गया है। गांव में करीब दो सौ परिवार रह रहे हैं। कुछ मकानों में दरारें आ गई हैं। जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी के अनुसार इलाके के लोगों को सतर्क कर दिया गया है। यहां भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने पर भी विचार किया जा रहा है।

    गंगोत्री नेशनल हाईवे पर उत्तरकाशी मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर गंगनानी चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है। गंगनानी गर्म पानी के कुंड को लेकर ज्यादा जाना जाता है। गंधक युक्त पानी के इस कुंड में यात्री स्नान करते हैं। चार दिनों से गंगनानी से 500 मीटर पहले पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। इसके चलते गंगनानी के ठीक ऊपर बसा हुर्री गांव खतरे की जद में आ गया है। गांव के नीचे खेतों से भूकटाव हो रहा है। भूस्खलन की वजह से गर्मकुंड और गंगनानी बाजार पर भी खतरा मंडराता दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, मकान गिरने से तीन दफन, कोटद्वार-नजीबाबाद रेल सेवा बाधित

    वर्ष 2013 में मानसून के दौरान यहां गंगोत्री राजमार्ग महीने भर तक बंद रहा था। इसके बाद से हल्की सी बरसात में यहां बड़े हिस्से में भूस्खलन शुरू हो जाता है। हुर्री की प्रधान राखी देवी का कहना है कि ग्रामीण दहशत में हैं। कुछ के घरों पर हल्की दरारें आ गई हैं। उनका कहना है कि ग्रामीण तीन साल से विस्थापन की मांग कर रहे हैं। पर, अभी तक गांव का सर्वे तक नहीं किया गया।

    पढ़ें:-पिथौरागढ़ में बारिश से दो मकान ध्वस्त, कैलास मानसरोवर और तवाघाट-गरबाधार मार्ग बंद

    पढ़ें:-घनसाली में भूस्खलन, दो मोटर मार्ग बंद; वाहन क्षतिग्रस्त