पिथौरागढ़ में बारिश से दो मकान ध्वस्त, कैलास मानसरोवर और तवाघाट-गरबाधार मार्ग बंद
पिथौरागढ़ जनपद में हो रही बारिश से जिला मुख्यालय के निकटवर्ती मड़-खड़ायत में दो मकान ध्वस्त हो गए है। वहीं, कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद है।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: जिले भर में हो रही बारिश से जिला मुख्यालय के निकटवर्ती मड़-खड़ायत में दो मकान ध्वस्त हो गए है। वहीं, कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग और वैकल्पिक मार्ग बंद होने से दारमा, व्यास और चौदास क्षेत्र का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट चूका है। टनकपुर-तवाघाट हाईवे, मुनस्यारी-जौलजीवी, थल-मुनस्यारी, पिथौरागढ़-थल मार्ग घंटो बंद रहे। जौलजीवी-तल्लाबगड़ मार्ग 30वें दिन भी यातायात के लिए बंद रहा। काली नदी का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है।
पढ़ें:-उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, मकान गिरने से तीन दफन, कोटद्वार-नजीबाबाद रेल सेवा बाधित
शनिवार की रात को धारचूला और मुनस्यारी में जमकर बारिश हुई। धारचूला में 40एमएम और मुनस्यारी में 22 एमएम बारिश हुई। जौलजीवी-मदकोट-मुनस्यारी मार्ग में घिंगरानी के पास भारी मलबा आने से छह घंटे बंद रहा। बारिश से नेशनल हाईवे में कानालीछीना और अस्कोट के बीच कुछ देर तक बंद रहा। रातिगाड़ और हरड़िया के पास मालबा आने से मुनस्यारी-थल मार्ग यातायात के लिए बंद था।
पढ़ें:-घनसाली में भूस्खलन, दो मोटर मार्ग बंद; वाहन क्षतिग्रस्त
जिला मुख्यालय से निकटवर्ती मड़-खड़ायत गांव में ललित राम और दीवान राम का संयुक्त मकान ध्वस्त हो गया। मकान ध्वस्त होने से दोनों के परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। घटना के बाद विधायक मयूख महर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पन्त, युकां जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर गांव पहुंचकर प्रभावितों से मिले। राजस्व कर्मियों ने गांव पहुंच कर क्षति का आकलन किया।
पढ़ें:-गंगोत्री हाईवे है बंद, 500 कांवड़िये फंसे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।