मोबाइल पर मिस कॉल से शुरू हुई दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर शिक्षिका से दुष्कर्म
अलीगढ़ के एक युवक ने उत्तराखंड की एक शिक्षिका को पहले प्रेमजाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं। ...और पढ़ें

रुद्रपुर, [जेएनएन]: मोबाइल फोन पर अनजान शख्स से दोस्ती करना एक शिक्षिका को भारी पड़ गया। युवक ने पहले उसे प्रेमजाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं। अब शिक्षिका इंसाफ चाहती है।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद स्थित रुद्रपुर के एक स्थानीय एक स्कूल में कार्यरत शिक्षिका के मोबाइल फोन पर मिस कॉल के बाद अलीगढ निवासी युवक ने दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे दोनों के बीच लंबी बातें चलती रही। कुछ समय बाद युवक उससे मिलने आया और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने।
पढ़ें: दुष्कर्म की शिकार युवती ने दिया शिशु को जन्म
धीरे-धीरे दोनों में मेल मिलाप के बाद युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा। उसके साथ फिर शारीरिक संबंध बना लिए। दोनों की शादी का दिन भी निर्धारित हो गया। अचानक युवक अपने असली रूप में आ गया।
पढ़ें: पति ने दिया ताना तो घर-बार छोड़कर प्रेमी के घर पहुंची तीन बच्चों की मां
उसने शादी से कुछ दिन पूर्व 20 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। जिस पर शिक्षिका के परिजनों ने शादी तोड़ कर दूसरे स्थान पर तय कर दी। इसका पता लगने पर युवक उसकी तय हुई शादी तुड़वाने में जुट गया। उसने अश्लील वीडियो नेट पर लोड करने की धमकी दी। शिक्षिका नें पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।