Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बहाने जंगल बुलाकर प्रेमिका पर जानलेवा हमला, रोते-रोते नंगे पांव पहुंची थाने

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 07:38 PM (IST)

    शादी करने के बहाने युवक अपनी प्रेमिका को जंगल में ले गया। वहां उसने उसे जान से मारने लगा। किसी तरह उसके चंगुल से बचकर युवती नंगे पांव रोते हुए थाने पहुंची।

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: शादी करने के बहाने एक युवक ने अपनी प्रेमिका को जंगल बुला लिया। वहां उस पर जानलेवा हमला कर दिया। युवती अपनी जान बचाने नंगे पांव ही दौड़ पड़ी। रोते-रोते वह थाने पहुंची। फिर बताई उसने पूरी कहानी शुरू से।
    उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित नवाबी रोड में रहने वाली युवती ने बताया कि वह एक निजी दूरसंचार कंपनी के दफ्तर मे काम करती थी। उस वक्त दो साल पहले उसकी मुलाकात काठगोदाम में रहने वाले युवक से हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: वायु सेना में तैनात पिता बेटी को बनाता था हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा
    युवक मोबाइल टावर कंपनी में काम करता है। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। शादी का झांसा देकर युवक ने कई बार उससे शारीरिक संबंध भी बनाए। घर आकर उसने युवती के घरवालो से भी शादी की बात कर ली। कुछ समय से युवक ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी।

    पढ़ें: पति की प्रेमिका पर आगबबूला हुई पत्नी, सरे बाजार चाकू लेकर दौड़ाया
    आरोप है कि अक्सर युवक उसके साथ मारपीट कर देता था। बीते रोज युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची और उसकी मां से मिली तो मां ने भी शादी से इन्कार कर दिया। युवती के मुताबिक दोपहर में युवक ने उसे फोन कर दुर्गा सिटी सेंटर के पास बुलाया व शादी करने की बात कहकर बाइक से भीमताल की ओर ले गया।

    पढ़ें: दुष्कर्म की शिकार युवती ने दिया शिशु को जन्म
    रास्ते में उसने बाइक रोककर मोबाइल, पर्स आदि सारा सामान छीन लिया। इसके बाद युवक ने उसे जान से मारने की नीयत से पीटना शुरू कर दिया। वह किसी तरह वहां से भागकर सड़क तक पहुंची। एक वाहन से लिफ्ट लेकर वह भोटियापड़ाव चौकी आई। कोतवाल राम सिंह मेहता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    पढ़ें: बाहरवाली के साथ भागने की फिराक में था पति, पत्नी ने बीच बाजार कर दी धुनाई

    comedy show banner
    comedy show banner