Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की प्रेमिका पर आगबबूला हुई पत्‍नी, सरे बाजार चाकू लेकर दौड़ाया

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2016 07:15 AM (IST)

    जब महिला को पता लगा क‍ि उसके पति ने उसे अपनी प्रेमिका के छोड़ने की वजह से मारा है तो वह महिला चाकू लेकर प्रेमिका को मारने दौड़ पड़ी।

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: जब युवती को पता लगा कि उसका प्रेमी शादीशुदा है तो उसने घर बदल दिया। युवक को इस बात का पता लगा तो उसने अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराते उसकी पिटाई कर दी। तंग आकर पत्नी जा पहुंची प्रेमिका के घर और चाकू लेकर उसे मारने के लिए दौड़ने लगी। जाने, फिर क्या हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद स्थित काशीपुर निवासी एक महिला का एक व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग हो गया। जब महिला को पता चला युवक शादीशुदा है तो महिला काशीपुर छोड़ कर रवीद्रनगर रुद्रपुर आकर रहने लगी।

    पढ़ें: वायु सेना में तैनात पिता बेटी को बनाता था हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा
    उधर, पति अपनी पत्नी को प्रेमिका के जाने का जिम्मेदार मानते हुए परेशान करने लगा। इसी बात को लेकर बीती रात पति ने पत्नी की पिटाई कर गई। अगले दिन पत्नी रुद्रपुर पति की महिला मित्र के घर जा धमकी। दोनो में मारपीट हो गई।

    पढ़ें: शराबी युवकों ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनी, फायर झोंककर दौड़ाया
    मारपीट होते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगो ने उन्हें छुड़वाने का प्रयास किया, इसी दौरान महिला ने चाकू निकाल लिया। चाकू देख प्रेमिका भागकर कोतवाली पहुंची। मामला ट्रांजिट कैप क्षेत्र का होने के कारण पुलिस ने उसे वहां भेज दिया है।

    पढ़ें: एक चप्पल ने खोला मोबाइल चोर का राज, कैसे पकड़ा गया; जानिए....

    comedy show banner
    comedy show banner