Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराबी युवकों ने पुलिसकर्मी की पिस्‍टल छीनी, फायर झोंककर दौड़ाया

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 07:25 AM (IST)

    राजधानी पुलिस के दो जवान उस वक्‍त मुश्किल में आ गए। जब उन्‍होंने शराब पीकर सड़क पर घूम दो युवकों को टोक दिया। दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों की पिस्‍टल छीन ली।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड की राजधानी पुलिस के दो जवान उस वक्त मुश्किल में आ गए। जब उन्होंने शराब पीकर सड़क पर घूम दो युवकों को टोक दिया। दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन ली और हवा में फायर करते हुए उन पर हमला बोल दिया।
    बीती देर रात देहरादून के प्रेमनगर थाने के चीता टीम के सिपाही नवीन व होमगार्ड संत बहादुर रात गश्त पर थे। तकरीबन डेढ़ बजे प्रेमनगर पुलिया के पास उन्हें तीन युवक नशे की हालत में घूमते मिले। टोकने पर वह सिपाही से उलझ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: दोस्त ही निकला दुश्मन, अपहरण कर किया किडनी का सौदा; कैसे बचा चंगुल से जानिए
    मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। इस बीच एक युवक ने सिपाही की पिस्टल छीन ली और हवाई फायर झोंक दिया। गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। यह देख युवक पिस्टल वहीं फेंक भागने लगे।

    पढ़ें: फोन से की दोस्ती, बनाए शारीरिक संबंध, शादी के नाम पर कांस्टेबल करने लगा ऐसा
    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिपाही ने हवाई फायर करने के बाद पीछा कर तीन में से दो युवकों को पकड़ लिया। उनकी पहचान रवि पुत्र बलजीत व संजय पांडे पुत्र भरत पांडे निवासी प्रेमनगर के रूप में हुई।
    सीओ सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि दोनों युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया। एसएसपी डॉ.सदानंद दाते ने बताया कि मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

    पढ़ें: वायु सेना में तैनात पिता बेटी को बनाता था हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा