Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल में बकरी चराने गए ग्रामीण पर भालू का हमला, घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 25 Jan 2017 06:00 AM (IST)

    सुतलीमठ रेंज का जंगल इन दिनों ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। यहां बकरी चराने गए एक ग्रामीण को हमला कर मादा भालू ने घायल कर दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जंगल में बकरी चराने गए ग्रामीण पर भालू का हमला, घायल

    खटीमा, [जेएनएन]: सुतलीमठ रेंज का जंगल इन दिनों ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। यहां बकरी चराने गए एक ग्रामीण को हमला कर मादा भालू ने घायल कर दिया। इससे ग्रामीणों में दहशत है।

    मालूम हो कि पिछले 15 दिनों से मादा भालू ने ग्रामीणों को दहशत में डाल रखा है। अब तक मादा भालू ने तीन बार हमला कर चुकी है। अचताबिही गांव के नरेंद्र सिंह साथी शंकर सिंह और वीर सिंह के साथ जंगल में मवेशी चराने गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: स्कूल के पास घास काट रही महिला पर भालू ने किया हमला

    इसी दौरान नरेंद्र पर भालू ने हमला बोल दिया। नरेंद्र के चिल्लाने पर उसके साथियों ने भालू की तरफ पत्थर फेंकते हुए शोर मचाया। इस पर मादा भालू जंगल की ओर भाग गई। भालू ने अपने पंजे से उसके हाथ व सीने में गहरे जख्म बना दिए। नरेंद्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें: एक दूसरे को बचाने के लिए भालू से भिड़ गए दो बच्चे

    यह भी पढ़ें: भालू ने महिला पर किया हमला, कुत्ते ने बचाई जान