एक दूसरे को बचाने के लिए भालू से भिड़ गए दो बच्चे
छोटे भाई को बचाने के लिए भालू से बड़ा भाई भी भिड़ गया। दोनों बच्चों का कुछ देर भालू के साथ संघर्ष चला। इस बीच एक महिला को भी भालू ने घायल कर दिया। ...और पढ़ें

खटीमा, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: छोटे भाई को बचाने के लिए भालू से बड़ा भाई भी भिड़ गया। दोनों बच्चों का कुछ देर भालू के साथ संघर्ष चला। इस बीच एक महिला को भी भालू ने घायल कर दिया।
वन विभाग की जौलवासाल रेंज के जंगल से सटे दिया निवासी त्रिलोकी राम के बेटे राकेश (12 वर्ष) व मुकेश (10 वर्ष) मवेशियों को पानी पिलाने के लिए कामन नदी के पास गए हुए थे। इसी बीच उनके सामने अचानक भालू आ गया और उसने मुकेश पर हमला कर दिया।
पढ़ें-भालू ने महिला पर किया हमला, कुत्ते ने बचाई जान
छोटे भाई पर हमला होते देख राकेश ने उसे बचाने को भालू पर पत्थर बरसाए। इस पर भालू ने मुकेश को छोड़ दिया और राकेश पर हमला कर दिया। तभी मुकेश बुरी तरह घायल होने के बावजूद राकेश को बचाने के लिए भालू पर पत्थरों से हमला करता रहा।
पढ़ें-जंगल में घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला
दोनों भाइयों के हमले से भालू घबराकर जंगल की ओर भागने लगा। इस बीच उधर से गुजर रही इसी गांव की महिला कन्यावती (45 वर्ष) पत्नी विक्रम सिंह भालू के सामने आ गई।
पढ़ें:-साहसी महिला ने दस मिनट तक संघर्ष कर भालू को भगाया
भालू ने उस पर भी हमला कर दिया। तभी दोनों भाइयों ने भालू पर पत्थरों को बरसात जारी रखी और उसे भागने पर मजबूर कर दिया। तीनों घायलों को उपचार के लिए खटीमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पढ़ें-लाठी टूट गई पर महिला को मारने के बाद ही भालू ने छोड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।