Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहसी महिला ने दस मिनट तक संघर्ष कर भालू को भगाया

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 05:04 AM (IST)

    पौड़ी जनपद के प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम सिनाला गांव के जंगल में चारा काट रही महिला पर जब भालू ने हमला किया तो वह भी उससे भिड़ गई। दस मिनट की इस ...और पढ़ें

    Hero Image

    कोटद्वार, [जेएनएन]: जंगल में चारा पत्ती के लिए गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले से घबराने की बजाय महिला भी भालू से भिड़ गई। करीब दस मिनट दोनों में संघर्ष चला। इसके बाद भालू जंगल की ओर भाग निकला। इस हमले में महिला भी बुरी तरह घायल हो गई।
    मामला पौड़ी जनपद के प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम सिनाला गांव का है। ग्राम सिनाला (ढाबखाल) निवासी सुंदरा देवी (52 वर्ष) पत्नी सुरेंद्र सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में चारा-पत्ती लेने गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-एक आंख गंवाने के बाद भी भालू से जीत गई 60 साल की वृद्धा
    जब वह चारा काट रही थी तभी झाड़ियों में छिपा भालू उसके सामने आ धमका और हमला कर दिया। इस पर सुंदरा देवी शोर मचाने के साथ ही भालू से भिड़ गई।

    पढ़ें-गोशाला के बाहर बैठी वृद्धा पर हमला कर भालू किया घायल

    सुंदरा देवी का शोर सुन गांव की अन्य महिलाएं भी मौके पर पहुंची व शोर मचाने लगी। दोनों के बीच करीब दस मिनट संघर्ष चला। चारों ओर से घिरा समझ भालू मौके से भाग निकला।

    पढ़ें-भालू ने युवती पर किया हमला, महिलाओं ने ऐसे भगाया उसे...
    भालू के हमले में सुंदरा देवी का चेहरा पूरी तरह लहूलुहान हो गया। उनकी एक आंख में भी चोट आई है। ग्रामीणों ने उसे रिखणीखाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोटद्वार रेफर कर दिया गया।
    पढ़ें-20 मिनट तक भालू से भिड़ा युवक, ऐसे किया भागने पर मजबूर

    पढ़ें:-भालू से भिड़ गई साहसी महिला, भागने पर किया मजबूर