भालू ने महिला पर किया हमला, कुत्ते ने बचाई जान
चमोली जिले के गोपेश्वर में एक कुत्ता अपनी मालकिन की जान बचाने के लिए भालू से भिड़ गया। इस पर भालू जंगल की ओर भाग गया। ...और पढ़ें

गोपेश्वर, [जेएनएन]: कुत्ता मालिक का बहुत वफादार होता है यह कुत्ते ने फिर कर दिखाया है। हुआ यह कि क्यार्की गांव की एक महिला जंगल में घास लेने गई थी, इसी दौरान उस पर पहले से ही घात लगाए भालू ने हमला कर दिया। सौभाग्य यह रहा कि महिला के साथ उनका पालतू कुत्ता साथ था, जो भालू से भिड़ गया है। इससे भालू महिला को छोड़ भाग निकला। भालू के हमले से महिला गंभीर घायल हुई है। घायल महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया है।
चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पास क्यार्की गांव की 28 वर्षीय अनीता देवी पत्नी रघुवीर लाल घास लेने प्रतिदिन की भांति गांव के जंगलों में झरना तोक पर गई थी। महिला घास काट ही रही थी कि इस दौरान झाड़ियों से भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले से महिला लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। इस दौरान महिला के साथ गया पालतू कुत्ता मालकिन को संकट में देख भालू से जो भिड़ा।

पढ़ें-जंगल में घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला
कुत्ते के हमले से भालू जंगलों में भाग गया। इन दिनों केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग से लगे गांवों में भालू बार बार देखा जा रहा है। घायल महिला को जब होश आया तो उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य लोग वहां पहुंचे और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जिला चिकित्सालय में महिला का उपचार कर रहे इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसके झा ने कहा कि महिला के जांघ व सिर पीठ में गंभीर चोटें आई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।