उत्तराखंड परिवहन निगम ने घाटे से बचने को अपनाया ये तरीका, चौंक जाएंगे आप
लंबे समय से घाटे में चल रही उत्तराखंड परिवहन निगम ने इससे उबरने के लिए एक तरीका अपनाया है। जानिए, उस स्कीम के बारे में।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: उत्तराखंड परिवहन निगम घाटे में चल रही है। परिवहन कर्मचारियों को सैलरी देने तक में निगम की सांसे फूलने लगी हैं। लिहाजा घाटे से खुद को उबारने के लिए निगम एक नई सेवा लेकर आ रहा है। उसे उम्मीद है कि इससे वह घाटे से उबरने में कामयाब होगा। आगे जानिए उस स्कीम के बारे में।
उत्तराखंड परिवहन निगम ने घाटे से उबरने के लिए स्टेशनों में पानी बेचने की योजना बनाई है। इसके तहत अब रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर हर बस स्टैंड पर मिनरल वाटर बेचा जाएगा। रुद्रपुर में पानी बिक्री केंद्र का उद्घाटन हो गया है। यहां निगम के एआरएम केएस राणा ने बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया।
पढ़ें: उत्तराखंड परिवहन निगम: बस सेवा से जुड़ेगा रोटी-बेटी का रिश्ता
उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर 24 घंटे उत्तराखंड परिवहन नीर की उपलब्धता रहेगी। बाजार दर की अपेक्षा पानी की बोतल की कीमत एक रुपये कम दाम में बेची जाएगी। उद्घाटन के अवसर पर परिवहन निगम के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।