Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड रोडवेज में बगैर टिकट सवार मिले 12 मुसाफिर

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2016 11:34 AM (IST)

    चेकिंग में बस में 54 सवारियां मिली, जिसमें 12 यात्रियों के टिकट ही नहीं बने थे। इस पर चेकिंग दस्ते ने परिचालक से पूछताछ की, पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

    हल्द्वानी, नैनीताल, [जेएनएन]: दिल्ली से वापस आ रही परिवहन निगम की हल्द्वानी डिपो की बस में चेकिंग के दौरान 12 यात्री बेटिकट पकड़े गए हैं। रुड़की डिपो के चेकिंग दस्ते ने हल्द्वानी डिपो की इस बस की चेकिंग हापुड़ बाईपास के पास की थी।
    यूके-07-पीए-1338 नंबर की बस 27 मई की रात करीब 11 बजे दिल्ली से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। बस में चालक इरफान अली और परिचालक मनीष सती थे। यह बस जैसे ही हापुड़ बाईपास के पास पहुंची तो रुड़की डिपो के चेकिंग दस्ते ने सवारियों की जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड की रोडवेज बसों में मुफ्त सवारी कर सकेंगे छात्र-छात्राएं
    चेकिंग में बस में 54 सवारियां मिली, जिसमें 12 यात्रियों के टिकट ही नहीं बने थे। इस पर चेकिंग दस्ते ने परिचालक से पूछताछ की, पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। निगम की आमदनी को चपत लगाने वाला यह बड़ा और गंभीर मामला पकड़ में आने के बाद चेकिंग दल ने इसकी रिपोर्ट सीधे निगम के एमडी बृजेश संत को भी दी।
    इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद हल्द्वानी डिपो की एआरएम ने फिलहाल बस का मार्ग पत्र तलब किया है। उनका कहना है कि इस प्रकरण को लेकर अभी मेरे पास रुड़की डिपो के एआरएम दफ्तर से रिपोर्ट आनी है।

    पढ़ें: गजब, उत्तराखंड की बसों में डीजल पूरा, फिर भी सफर है अधूरा
    दिल्ली से हल्द्वानी आ रही जिस बस में 12 यात्रियों को बेटिकट पकड़ा गया, उसमें कई यात्रियों को फर्जी टिकट देने की बात भी सामने आई है। हालांकि निगम के उच्चाधिकारियों के स्तर पर इसकी पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन निगम के एमडी बृजेश संत ने साफ तौर पर कहा कि परिचालक ने अगर फर्जी टिकट बांटे हैं और जांच में सही मिला तो यह बेहद गंभीर मामला है। इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    पढ़ें:-घाटा झेल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम को अपने ही लगा रहे पलीता