Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड की रोडवेज बसों में मुफ्त सवारी कर सकेंगे छात्र-छात्राएं

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 02:04 PM (IST)

    प्रदेश सरकार सूबे के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने फैसला किया है कि अब विद्यार्थियों को उत्‍तराखंड रोडवेज की बसों में किराया नहीं देना होगा।

    देहरादून, [जेएनएन]: प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में छात्र-छात्राओं को मुफ्त में यात्रा करने की आकर्षक सुविधा उपलब्ध कराई है। शैक्षिक दिवसों में शिक्षण संस्थान जाने के लिए छात्र-छात्राएं परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर कर सकते हैं।
    छात्र-छात्राओं के किराए की प्रतिपूर्ति परिवहन आयुक्त करेंगे। इस संबंध में शासन ने प्रतिपूर्ति के मद में 66 लाख 66 हजार रुपये परिवहन निगम आवंटित कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने वापस लौटाई सहायता राशि
    ये सुविधाएं प्रदेश के सभी विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, चिकित्सा संस्थानों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को मिलेगी। किराया माफी के लिए बसों में छात्र-छात्राओं को सिर्फ परिचय पत्र दिखाना होगा।

    पढ़ें:-उर्दू भाषा के माध्यम से भी लोगों को मिलेगी योग की शिक्षा
    इतना ही नहीं अगर कोई विद्यार्थी शिक्षण संस्थान पहुंचने के लिए एक ही बस में सफर कर रहा है और उत्तर प्रदेश की सीमा के अंदर से बस गुजरती है तो भी उसे किराया नहीं देना पड़ेगा।
    शासन ने छात्र-छात्राओं को परिवहन निगम में मुफ्त यात्रा का प्रावधान इसी वर्ष से किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घोषणा की थी। इसी आधार पर शासन ने यह योजना बनाई है। प्रतिपूर्ति की पहली किस्त आवंटित कर दी गई है।

    पढ़ें:-गीता और रामायण पाठ्यक्रम में हों शामिल : शंकराचार्य