राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने वापस लौटाई सहायता राशि
राज्य निर्माण आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने सीएम की ओर से दिए गए सहायता राशि को वापस लौटा दिया है और सीएम की कार्यशैली पर निशाना साधा है।
रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: राज्य निर्माण आंदोलन में योगदान देने पर सीएम की ओर से दी गई 51 हजार रुपये कि धनराशि को राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने वापस कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने बीते साल राज्य स्थापना दिवस पर आन्दोंलकारियों को 51 हजार रुपये कि धनराशि देने कि घोषणा कि थी। जिसके तहत राशि का चेक तहसील पहुंचा था, लेकिन प्रभात ध्यानी ने यह चेक लेने से ही इनकार कर दिया।
पढ़ें:- गोलू महोत्सव में बोले सीएम हरीश रावत, संस्कृति का सरंक्षण बेहद जरूरी
तहसील से चेक 18 जून को वापस हो गया। आज प्रभात ध्यानी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जिन सपनों के लिए राज्य बना था, सरकार उन सपनो को पूरा नहीं कर पा रही है। नैनीसार में जिंदल ग्रुप को कौड़ियो के भाव जमींन दी गई। विरोध करने पर पीसी तिवारी पर हमला हुआ।
रामनगर में खनन माफिया ने खुद मुझ पर और मेरे साथी मुनीश कुमार पर हमला किया, लेकिन आरोपी फरार हैं और बेखौफ घूम रहे हैं। इसके अलावा राज्य में प्राकृतिक संशाधनों की मुख्यमंत्री की शह पर लूट हो रही है। नदियों में जमकर अवैध खनन हो रहा है। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री यह धनराशि देकर हमारा मुह बन्द कराना चाहते हैं।
पढ़ें:- केंद्रीय योजनाओं की धनराशि शीघ्र अवमुक्त हो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।