ऐसा क्या हुआ कि सड़क किनारे खड़े ट्राला में अचानक लग गई आग...
उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में सड़क किनारे खड़े ट्राला पर अचानक आग लग गई। आग भी इससे टायरों पर लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
काशीपुर, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में सड़क किनारे खड़े ट्राला पर अचानक आग लग गई। आग भी इससे टायरों पर लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
नेशनल हाईवे पर जिस समय यह आग लगी, उस समय ट्राला में कोई नहीं था। दरअसल एक बारह टायरों वाला ट्राला संख्या यूपी 21-9575 हरिद्वार से माल उतारकर वापस खाली काशीपुर कि तरफ आ रहा था। गत रात जसपुर रोड स्थित ग्राम मिस्सरवाला के पास तिराहे पर ड्राइवर ने सड़क किनारे ट्राला खड़ा कर दिया।
पढ़ें:-घनसाली में भूस्खलन, दो मोटर मार्ग बंद; वाहन क्षतिग्रस्त
इसके बाद चालक व क्लीनर दोनों ही कहीं चले गए। आज दोपहर में ट्राले के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन के लटक रहे तार ट्राले से छू गए। देखते ही देखते ट्राले के निचले हिस्से में आग लग गई।
पढ़ें-भूस्खलन से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद, दो सौ कांवड़िये फंसे
इस दौरान इसके टायरों ने धुआं उठने लगा। सूचना मिलने पर कुंडा थाना पुलिस और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। ट्राला प्राइम रोड मुरादाबाद निवासी सुनीता देवी का है।
पढ़ें-गैस सिलेंडर पर लगी आग, घर जला, परिवार के तीन सदस्य झुलसे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।