Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस सिलेंडर पर लगी आग, घर जला, परिवार के तीन सदस्य झुलसे

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    धारचूला तहसील के अंतर्गत पंगलाधार गांव में रसोई गैस सिलेंडर से भड़की आग से मकान का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान परिवार के तीन सदस्य भी झुलस गए।

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: धारचूला तहसील के अंतर्गत पंगलाधार गांव में रसोई गैस सिलेंडर से भड़की आग से मकान का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान परिवार के तीन सदस्य भी झुलस गए।
    जानकारी के मुताबिक पंगलाधार गांव निवासी मान सिंह ने गैस के चूल्हे से नया सिलेंडर जोड़ा। यह सिलेंडर पहले से लीक कर रहा था। जैसे ही उसने चूल्हा जलाने का प्रयास किया तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-भूस्खलन से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद, दो सौ कांवड़िये फंसे
    अचानक लगी इस आग के बाद मान सिंह, उसकी पत्नी कलावती और बेटी गायत्री ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस प्रयास में तीनों झुलस गए। तभी आग तेजी से भड़कने लगी।

    पढ़ें:-उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, मकान गिरने से तीन दफन, कोटद्वार-नजीबाबाद रेल सेवा बाधित
    इस पर परिवार के तीनों सदस्यों ने घर से बाहर भागकर जान बचाई। आसपास के लोगों ने घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाते, घर का सारा सामान जल गया। तीनों घायलों को धारचूला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गाय। सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम भी गांव के लिए रवाना हो गई।
    पढ़ें:-घनसाली में भूस्खलन, दो मोटर मार्ग बंद; वाहन क्षतिग्रस्त