काशीपुर में दो दुकानों की दीवार तोड़कर लाखों का सामान चोरी
काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित दो दुकानों की दीवार तोड़कर चोर करीब तीन लाख का सामान चुरा ले गए। चोरी की यह वारदात फायर स्टेशन के निकट हुई।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित दो दुकानों की दीवार तोड़कर चोर करीब तीन लाख का सामान चुरा ले गए। चोरी की यह वारदात फायर स्टेशन के निकट हुई। इससे लोगों में पुलिस के प्रति रोष है।
सुभाष नगर निवासी दिनेश कुमार चंद्रा की बाजपुर रोड स्थित अग्निशमन विभाग के पास चंद्रा ट्रेडर्स नाम से बैटरी की दुकान है। दुकान से सटा गोदाम है। दिनेश ने सुबह जब दुकान खोली तो देखा कि गोदाम की पिछली दीवार टूटी हुई है।
भीतर जाने पर पता चला कि चोर एल्युमिनस के 25 इंवर्टर, माइक्रो ट्रेक के 10 इंवर्टर सहित करीब ढाई लाख रुपये का सामान ले गए। इसी गोदाम से लगी जसपुर निवासी शहीद की रॉयल टच एल्युमुनियम की दुकान से चोर 30 हजार की नकदी सहित करीब 55 हजार का सामान उठा ले गए। सूचना पर आइटीआइ थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।