Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का पर्स छीनकर भाग रहे बदमाश फंसे जाम में, भीड़ ने एक को दबोचा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 03:10 AM (IST)

    महिला का पर्स छीनकर भाग रहे एक आरोपी को भीड़ ने उस समय पकड़ लिया जब वह नगर निगम पुल के पास जाम में फंस गया और उसकी बाइक गिर गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला का पर्स छीनकर भाग रहे बदमाश फंसे जाम में, भीड़ ने एक को दबोचा

    रुड़की, [जेएनएन]: महिला का पर्स छीनकर भाग रहे एक आरोपी को भीड़ ने उस समय पकड़ लिया जब वह नगर निगम पुल के पास जाम में फंस गया और उसकी बाइक गिर गई। उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के तरुण गुप्ता अपनी मां के साथ स्कूटी से बाजार जा रहे थे। जैसे ही वह वे मेथेडिस्ट कॉलेज के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार दो युवक ने तरुण गुप्ता की मां का पर्स छीन लिया। 

    घटना के बाद तरुण गुप्ता ने पीछा किया। आरोपी नगर निगम के पुल के पास पहुंच गए वहां पर जाम होने के चलते उनकी बाइक गिर गई। लोगों ने आरोपी शुभम पुत्र रविंदर निवासी डेलन को पकड़ लिया। इस बीच उसका साथी फरार हो गया। 

    भीड़ ने युवक की जमकर धुनाई भी की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि शुभम इंटर का छात्र है और मुज्जफरनगर स्थित कालेज में परीक्षा दे रहा है। 

    यह भी पढ़ें: टप्पेबाजों ने कार का शीशा तोड़कर एक लाख का कैश उड़ाया

    यह भी पढ़ें: अल्‍मोड़ा में चोर ने वृद्धा के पर्स से उड़ाए रुपये

    यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 14 वाहन बरामद