टप्पेबाजों ने कार का शीशा तोड़कर एक लाख का कैश उड़ाया
उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक कार का शीशा तोड़कर एक लाख का कैश चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
काशीपुर, [जेएनएन]: टप्पेबाजों ने कार का शीशा तोड़कर एक लाख कैश उड़ाया। सूचना पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ला टांडा उज्जैन निवासी रोहित पैगिया पुत्र रामनारायण पैगिया की बाजपुर रोड स्थित पैगिया मार्बल्स नाम से दुकान है। रविवार रात करीब साढ़े सात बजे रोहित ने बैग में करीब एक लाख रुपये डालकर अपनी कार में रख दिया।
इसके बाद वह दुकान में गये और अंदर से शटर गिराकर कुछ सामान लेने चले गए। करीब 10 मिनट बाद लौटे तो देखा कि कार के आगे बायीं तरफ के दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था और कैश से भरा बैग गायब था।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दुकान से कुछ दूर विशाल मेगामार्ट के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। हो सकता है कि टप्पेबाज की फोटो कैमरे में कैद हो गई हो।
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में चोर ने वृद्धा के पर्स से उड़ाए रुपये
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 14 वाहन बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।