Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 14 वाहन बरामद

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 18 Mar 2017 06:00 AM (IST)

    नैनीताल जिले की एसओजी और कोतवाली पुलिस को एक शातिर ऑटो लिफ्टर को पकड़ने में सफलता मिली है। उसकी निशानदेही पर चोरी तीन स्कूटी और 11 बाइक बरामद कर ली गई है।

    हल्द्वानी में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 14 वाहन बरामद

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: एसओजी व कोतवाली पुलिस ने काशीपुर के शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार 14 बाइक बरामद की है। मौके से फरार साथी की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। दोनों बदमाश पिछले सात महीने में जिलों से दर्जनों वाहन उड़ा चुके हैं। चोरी की बाइकों को वे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद व रामपुर में ले जाकर बेचते थे।
    गुरुवार शाम संयुक्त टीम ने कुल्यालपुरा तिराहे से एक्टिवा सवार काशीपुर के मोहल्ला औझान, चौकी बासपटान निवासी अनुज गुप्ता को दबोच लिया, जबकि उसका साथी दूसरी स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। अनुज ने काशीपुर के गौतमनगर, टांडा उज्जैन निवासी सुंदर सिंह उर्फ सोनू के साथ मिलकर दर्जनों वारदातों को अंजाम देने का जुर्म कुबूला। बताया कि बाइक व स्कूटी चोरी कर उसी शहर की पार्किंग में खड़ा कर देते थे। मामला ठंडा पड़ने के बाद में नंबर प्लेट बदलकर ले जाते थे। 
    अनुज की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बेस अस्पताल, सुशीला तिवारी अस्पताल व सरस मार्केट की पार्किंग में खड़ी एक स्कूटी, तीन सुपर स्पलेंडर, पांच स्पलेंडर प्रो, एक पैशन प्रो, एक होंडा साइन व एक हीरो मैस्ट्रो स्कूटी बरामद कीं। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने बताया कि सभी वाहन जिले से ही चोरी किए गए हैं। आठ वाहन मालिकों का पता लग चुका है, अन्य का पता लगाया जा रहा है। सुंदर उर्फ सोनू की तलाश के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं।
    सात से आठ हजार रुपये में वाहन बेचते थे यूपी में 
    चोरी के वाहनों को बेचने का जिम्मा अनुज का था। अनुज वाहनों के फर्जी कागजात बनाने में माहिर है और पूर्व में वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाने में गिरफ्तार भी हो चुका है। उसने बताया कि वह जाली दस्तावेज बनाकर उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद व रामपुर जिले के गांवों में रहने वाले ग्राहकों को ढूंढता था। ग्राहक मिलते ही वाहन को सात से आठ हजार रुपये में बेच देता था। 
    मुरादाबाद के शातिर वाहन चोर का शागिर्द है अनुज 
    पुलिस की गिरफ्त में आया अनुज गुप्ता मुरादाबाद के शातिर वाहन चोर विशाल ठाकुर का शागिर्द है। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2007-08 में विशाल ठाकुर के वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाने में पहली बार अनुज को काशीपुर में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वर्ष 2012 में उसे मुरादाबाद जनपद में शराब तस्करी में और वर्ष 2013 में अमरोहा जिले में लूट व डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया।
    छात्रा का मोबाइल बना गिरोह को पकड़ने का सूत्रधार
    पुलिस सूत्रों के मुताबिक 28 दिसंबर को अनुज व सुंदर ने डिग्री कॉलेज के बाहर से छात्रा मिमांशा की स्कूटी उठाई थी। मिमांशा के स्कूटी की डिग्गी में एक मोबाइल भी था, जो उसने दो दिन पहले ही लिया था। मोबाइल साइलेंट होने से काशीपुर पहुंचने तक बदमाशों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। वहीं मोबाइल की लोकेशन काशीपुर में मिलने से पुलिस को लीड दिखी। तब से पुलिस काशीपुर में रहने वाले वाहन चोरों की कुंडली खंगालने में जुटी थी। अनुज के पास से पुलिस को छात्रा की स्कूटी में रखा मोबाइल भी मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner