अल्मोड़ा में चोर ने वृद्धा के पर्स से उड़ाए रुपये
अल्मोड़ा में बैंक से पैसे निकालने गई एक वृद्धा के पर्स से शातिर ने रुपये पार कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: बैंक से पैसे निकालने गई एक वृद्धा के पर्स से शातिर ने रुपये पार कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूर्वी पोखर खाली निवासी मुन्नी तिलारा (70 वर्ष) लाला बाजार स्थित अर्बन कॉपरेटिव बैंक से पैसे निकालने गई थी। बैकं से 20 हजार निकाल कर उन्होंने अपने पर्स में रख लिए और बैंक में ही पास बुक में एंट्री कराने में व्यस्त हो गई।
इसी बीच मौका देखकर एक शातिर ने बैग से 20 हजार पार कर दिए और मौके से फरार हो गया। वृद्धा ने जब पास बुक रखने के लिए पर्स खोला तो उनके होश फाख्ता हो गए। पर्स से पैसे गायब थे। उन्होंने तुरन्त इसकी सूचना अपने बेटे टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शैलेन्द्र तिलारा को दी।
शैलेन्द्र ने बैंक में सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें चोर वारदात को अंजाम देता दिखाई दे रहा है। शैलेन्द्र ने पुलिस को 24 घंटे की मोहलत दी है। मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। वहीं, एनटीडी में भी चोरी का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि घटना में घर से 5 हजार रुपये चोरी होने की बात सामने आई है। हालांकि, इस मामले भी पुलिस को कोई तहरीर नही दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।