Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींद में पता तक नहीं चला कि कब दुकान व मकान खंगाल गए चोर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 16 Apr 2017 04:10 AM (IST)

    पैगा चौकी क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा से दो दुकानों व घर से चोर नकदी सहित लाखों का सामान ले गए।

    नींद में पता तक नहीं चला कि कब दुकान व मकान खंगाल गए चोर

    काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: पैगा चौकी क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा से दो दुकानों व घर से चोर नकदी सहित लाखों का सामान ले गए। 

    ग्राम धीमरखेड़ा निवासी समीम की दढियाल रोड स्थित मकान के बाहर चिकन व कास्मेटिक्स का सामान का दुकान है। मकान में बरामदे से कमरे के लिए रास्ता गुजरता है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे घर का कामकाज कर परिवार के सभी सदस्य बरामदे में सो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच चोर कमरे में रखी अलमारी खंगालने के सात ही दुकान के सामान के 17 हजार रुपये और सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जानकारी ली। पत्नी रिहाना ने बताया कि बरामदे में उसके सहित बेटी हरजाना, जीनत व बेटा फैजान सोया हुआ था। चोर घर के बाहर लकड़ी की सीढ़ी लगाकर मकान के जीने से घर में घुसे थे।

     इससे पहले चोरों ने मकान से 50 मीटर दूर स्थित दिलदार हसन पुत्र अली हसन की नूर ट्रेडर्स नाम से हार्डवेयर की दुकान के बाहर रखी चार लकड़ी की सीढ़ी चोरी की थी। उसी जगह नूर मोहम्मद पुत्र जिले हसन की जनता स्वीट्स की दुकान है। उन्होंने बताया कि दुकान के ऊपर बने कमरे कारीगर रहते हैं। चोर दुकान के बाहर लकड़ी की सीढ़ी लगाकर कमरे से दो सैमसंग के मोबाइल सहित 250 रूपये नकदी चुरा ले गए।

    यह भी पढ़ें: चार साल से हर साल चैती मेले के दौरान इस दुकान में हो रही चोरी

    यह भी पढ़ें: काशीपुर में दो दुकानों की दीवार तोड़कर लाखों का सामान चोरी

    यह भी पढ़ें: टप्पेबाजों ने कार का शीशा तोड़कर एक लाख का कैश उड़ाया

    comedy show banner
    comedy show banner