चार साल से हर साल चैती मेले के दौरान इस दुकान में हो रही चोरी
चोरों ने दुकान के शटर के ताले तोड़कर नकदी सहित हजारों का माल साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जानकारी ली। पिछले चार साल से इन दिनों इस दुकान में चोरी हो रही है।
काशीपुर, [जेएनएन]: चोरों ने दुकान के शटर के ताले तोड़कर नकदी सहित हजारों का माल साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जानकारी ली। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
आवास विकास निवासी विनय अरोड़ा की बाजपुर रोड स्थित विकास सिनेमा के पास अरोरा इंटरप्राइजेज के नाम से टायल्स व सेनेटरी की दुकान है। रोजाना की तरह गत रात करीब साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए।
बुधवार को मार्केट बंद रहती है, इसलिए आज वह दुकान खोलने नहीं पहुंचे। किसी पहचान वाले व्यक्ति ने दुकान के शटर खुले होने की सूचना दी। जब वह दुकान पर पहुंचे तो साइड वाले शटर के दोनों ताले टूटे थे। साथ ही दरवाजे में लगा शीशा भी टूटा हुआ था। दुकान के गल्ले से पांच हजार नकदी सहित तीन सीसीटीवी कैमरे, एक डीवीआर, गऊदान की गुल्लक और नल की टोंटी आदि गायब थे।
विनय ने बताया की नकदी सहित 40-50 हजार का सामान चोरी हुआ है। उन्होंने बताया कि दुकान में चार साल से हर बार चैती मेले के समय चोरी होती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जानकारी ली। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।