शटर तोड़कर चोरों ने पूरी रात में खाली कर दी मोबाइल की दुकान
मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोर पूरा सामान समेटकर ले गए। शहर के बीच इस घटना से पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
किच्छा, उधमसिंह नगर [जेएएनएन]: मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोर पूरा सामान समेटकर ले गए। शहर के बीच इस घटना से पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
किच्छा निवासी रिकू कोली की शहर के मुख्य बाजार में रोडवेज स्टेशन के पास आरएस टेलीकाम के नाम से मोबाइल की दुकान है। रात में चोरों ने किसी वाहन से शटर को बाहर की ओर खींच कर उखाड़ दिया।
इसके बाद पूरी दुकान की साफ कर डाली। बताया जा रहा है कि चोर दुकान से चार लाख के मोबाइल और एक लाख की नकदी ले गए। दुकान स्वामी के मुताबिक सुबह करीब पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले उसके मित्र ने दुकान का शटर टूटा होने की जानकारी दी।
इस घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में पुलिस की सुस्ती पर भी आक्रोश है। उनका कहना है कि बीते एक पखवाड़े से शहर में दुकानें के शटर काट कर चोरी की कई बड़ी वारदात हो चुकी हैं। इसके बावजूद पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।