Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नल में पानी भरने गई युवती से अभद्रता, कपड़े फाड़े

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 09 Nov 2017 09:17 PM (IST)

    उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक युवती से छेड़छाड़ करने और कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    नल में पानी भरने गई युवती से अभद्रता, कपड़े फाड़े

    रुद्रपुर (उधमसिंह नगर), [जेएनएन]: बीती रात नल में पानी भरने गई युवती को तीन लोगों ने दबोच लिया। विरोध करने पर मारपीट की। बीच बचाव को आए युवती के पिता और भाई से भी मारपीट की गई।

    क्षेत्र निवासी एक व्‍यक्ति ने बताया कि बुधवार की रात उसकी पुत्री नल में पानी भरने गई थी। इसी बीच उसे तीन युवकों ने पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। शोर होने पर वह अपने पुत्र के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही बीचबचाव किया। आरोप है कि आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की। इस संबंध में पीड़ित के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    यह भी पढ़ें: बेटी ने पिता पर लगाया छेड़खानी का आरोप

    यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा से मारपीट

    यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्‍कर्म, बनाया अश्‍लील वीडियो