बेटी ने पिता पर लगाया छेड़खानी का आरोप
नैनीताल जिले के लालकुंआ में एक 15 वर्षीय बालिका ने अपने पिता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लालकुआं (नैनीताल), [जेएनएन]: पिता की गोदी में बेटी को सर्वाधिक सुरक्षित माना जाता है, लेकिन अगर उसी की नीयत खराब हो जाए तो फिर बेटियों को कौन बचाएगा। हल्दूचौड़ क्षेत्र में पिता द्वारा बेटी से शारीरिक शोषण की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। छह महीने में सातवां मामला सामने आया है। मंगलवार को क्षेत्र की निवासी नाबालिग युवती ने अपने सगे पिता पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
हल्दूचौड़ क्षेत्र में किराए पर रहने वाले ग्रामीण की 15 वर्षीय बालिका ने निजी वाहन चालक पिता के खिलाफ आरोप लगाया कि वह अक्सर नशे की हालत में छेड़छाड़ करते हैं। पीड़िता के अनुसार वह छह भाई-बहन है और उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है। बीती रात आरोपी पिता ने नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर गालीगलौज करते हुए मारपीट की।
पीड़िता ने यह बात पड़ोस में रहने वाली अपनी विवाहिता बड़ी बहन को बताई। इसके बाद कोतवाली उसने आकर उन्होंने अपने पिता के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने आइपीसी की धारा 354 क, 323, 504, 506 और पाक्सो के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।