Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंपावत में बिन ब्याही नाबालिग ने दिया शिशु को जन्म

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 22 Sep 2017 10:31 PM (IST)

    चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में एक गांव में नाबालिग ने शिशु को जन्म दिया। पीड़िता के पिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

    चंपावत में बिन ब्याही नाबालिग ने दिया शिशु को जन्म

    लोहाघाट(चंपावत), [जेएनएन]: क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग ने शिशु को जन्म दिया। नाबालिग की शादी भी नहीं हुई है। इस दौरान नाबालिग के पिता ने लोहाघाट पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर लंबे समय से उसकी पुत्री का शोषण करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को पुलिस को सौंपी तहरीर में नाबालिग के पिता ने बताया है कि 17 साल की नाबालिग लड़की बीते दो वर्षो से लोहाघाट के चांदमारी में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसने इस बार बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने बुधवार की रात सीएचसी में लड़की को जन्म दिया है।

    इस बारे में पता चलने पर पिता ने लड़की से पूछा तो उसने गांव के ही निर्मल सिंह सामंत पर बीते एक साल से यौवन शोषण करने का आरोप लगाया। किसी को भी बताने पर वह जान से मारने की धमकी देने की बात परिजनों को बताई। 

    आरोपी युवक भी वर्तमान में लोहाघाट में ही पढ़ाई करता है। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ आइपीसी की धारा दुष्कर्म व जानमाल की धमकी देने तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

     

    यह भी पढ़ें: युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शौषण करने का आरोप 

    यह भी पढ़ें: फेसबुक पर दोस्ती के बाद होटल में बुलाया, नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म