Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शौषण करने का आरोप

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Wed, 20 Sep 2017 09:16 PM (IST)

    चकराता में एक महिला ने एक युवक पर यौन शोषण का आरोप है। महिला का कहना है कि युवक शादी के नाम पर दुष्कर्म करता रहा। महिला ने सख्त कार्रवार्इ की गुहार लगार्इ है।

    युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शौषण करने का आरोप

    चकराता, [जेएनएन]: चकराता में एक महिला को शादी का झांसा देकर सालों तक शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। चकराता थाने में तहरीर देने के बाद भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पर गुहार लगायी है। जिसके बाद एसएसपी ने मामले की पड़ताल शिकायत जांच प्रकोष्ठ को सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित महिला ने एसएसपी से की लिखित शिकायत में कहा कि उसका पति उसे छोड़कर चला गया था। जिसके बाद वह अपने दो बच्चों के साथ अकेली ही रह रही है। हाल ही में एक युवक ने उससे नजदीकियां बढानी शुरू की और प्यार की बात कहते हुए उसने शादी करने की बात कही। 

    महिला के मना करने के बाद भी आरोपी उसके घर आने लगा और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। महिला का यह भी आरोप है कि युवक ने दो बार उससे अस्सी हजार व पचास हजार रुपये भी लिए। लेकिन जब महिला ने उसे शादी के लिए कहा तो युवक कहने लगा कि मां-पिता के ठीक होने पर वह शादी कर लेगा। जब उसने पुलिस से शिकायत की बात की तो उसने गले में मंगलसूत्र पहनाते हुए जल्द ही शादी करने का आश्वासन दिया। 

    महिला का यह भी कहना है कि अब वह युवक को शादी के लिए कहती है तो युवक उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि आरोपी के पिता भी कुछ दिन पहले उसके पास आए और पैसे देने का लालच देकर मामले को दबाने की बात कहने लगे। पीड़िता कहना है कि आरोपी ने जानबूझकर उसे धोखे में रखकर कई सालों तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। 

    पीड़िता ने एसएसपी को अवगत कराया कि इस मामले की चकराता थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। एसएसपी ने मामले की पड़ताल शिकायत जांच प्रकोष्ठ को सौंपी है। उधर, चकराता थानाध्यक्ष अशोक राठौर के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: फेसबुक पर दोस्ती के बाद होटल में बुलाया, नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म

    यह भी पढ़ें: पहली के होते शिक्षक ने कर ली दूसरी शादी, पत्नी पहुंची थाने

    यह भी पढ़ें: मासूम बेटे को अस्पताल में छोड़कर प्रेमी से मिलने भागी महिला