Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा से मारपीट

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 03 Nov 2017 11:00 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के लक्‍सर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने छात्रा को पीट दिया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा से मारपीट

    लक्सर (हरिद्वार), [जेएनएन]: कालेज से घर लौट रही छात्रा के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर युवक व उसकी पत्नी ने छात्रा के साथ मारपीट कर दी। 

    लक्सर कोतवाली के अकौढ़ा कलां गांव निवासी युवती लक्सर के इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा है। छात्रा के अनुसार गांव का ही एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता रहता है। उसके अनुसार गुरुवार को वह कालेज से गांव वापस लौट रही थी। इस दौरान आरोपी युवक अपने बाइक से पहुंचा और उससे छेड़छाड़ करने लगा। इस पर उसने युवक की हरकतों का विरोध करते हुए उसे धमकाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वह युवक के घर के समीप ही पहुंच गये। तभी युवक की पत्नी भी घर के बाहर निकल आयी। आरोप है कि पति-पत्नी ने उसके साथ मारपीट की। मामले में छात्रा की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गयी है।

    उधर, लक्सर कोतवाली के ही अकौढा खुर्द गांव निवासी एक अन्य युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही रहने वाले दो सगे भाई उसके ऊपर गलत नीयत रखते हैं। गत दिवस वह अपने घर से निकलकर घेर में जा रही थी। तभी दोनों भाइयों ने रास्ते में उसे रोक लिया तथा उसके साथ छेड़छाड़ की। उनसे छूटकर वह अपने घर आयी तथा परिजनों को घटना की जानकारी दी। 

    छात्रा के अनुसार इस पर उसके पिता व भाई आरोपी युवकों के घर शिकायत लेकर पहुंचे तथा उसके परिजनों को युवकों को समझाने को कहा लेकिन आरोप है कि उसके परिजनों ने उल्टा उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी तथा मारपीट कर उसके पिता व भाई को घायल कर दिया। युवती की ओर से आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली निरीक्षक टी एस राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्‍कर्म, बनाया अश्‍लील वीडियो

    यह भी पढ़ें: दोस्ती कर किया दुष्कर्म, फिर शादी के बाद घर से निकाला