बस में सफर कर यात्रियों की अटैची चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने लूट की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय लूट गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य बसों में सफर कर यात्रियों की अटैची भी चोरी करते थे।
काशीपुर, [जेएनएन]: पुलिस ने लूट की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय लूट गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य बसों में सफर कर यात्रियों की अटैची भी चोरी करते थे।
मोहल्ला लक्ष्मीपुरपट्टी स्थित महेशपुरा में असलहे के साथ संदिग्ध चार युवक दिखे। इसकी सूचना मिलने पर रात ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: घर में घुसकर लूटने का प्रयास, एक दबोचा; दो फरार
तलाशी में इनके पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो कारतूस व दो चाकू बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की साजिश रचने की बात कुबूली। आरोपियों में इकबाल हुसैन पुत्र इतबारी निवासी शेखसोलन, थाना नूरपुर, जिला बिजनौर, मोहम्मद यामीन पुत्र अमीरुद्दीन निवासी उपरोक्त, काली खां पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम लालपुर थाना कुंडा, जसपुर और राशिद पुत्र आसी निवासी मिलक भजने, भजनीवाला, थाना धामपुर, बिजनौर है।पढ़ें: तेंदुए की खाल ले जा रहे चार तस्करों को वन विभाग ने दबोचा
कोतवाल ओपी शर्मा ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ नूरपुर, धामपुर सहित कई थानों में लूट व चोरी के कई केस दर्ज हैं। आरोपी बसों में सफर कर यात्रियों की अटैची चोरी कर लेते हैं।
पढ़ें: शोरूम से जेवरात उड़ाने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, ऐसे मिला था सुराग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।