तेंदुए की खाल ले जा रहे चार तस्करों को वन विभाग ने दबोचा
रुद्रप्रयाग में चेकिंग के दौरान वन विभाग ने चार तस्करों को तेंदुए की दो खाल के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: वन विभाग ने चार तस्करों को तेंदुए की दो खाल के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सोमवार देर शाम वन विभाग की टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से तीन किमी गोचर की ओर एक मैक्स जीप में चार लोगों को तेंदुए की दो खालों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों में राजे सिंह पुत्र खेम सिंह, ग्राम गेलूबगड़, तहसील गैरसैंण जिला चमोली, दूसरा आरोपी दिवानी राम टम्टा पुत्र दत्तीराम टम्टा, ग्राम पाली पोस्ट पोखरी, गंगोलीद्वार, जिला पिथौरागढ़, काशीराम टम्टा पुत्र डामरराम टम्टा, ग्राम दौलापाणी, द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा, दीपक खडग़ा पुत्र राणा खडगा, बदलकोट, तहसील कालीकोट, जिला कालीकोट, निवासी नेपाल शामिल हैं।
पढ़ें-तस्करों से मिले तेंदुए के दांत व नाखून, छह गिरफ्तार
प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि इन सभी के खिलाफ भारतीय वन जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बताया कि आरोपियों के पास से एक 1.9 मीटर लंबी तेंदुए की खाल व एक तेंदुए के बच्चे की खाल बरामद की गई। डीएफओ ने कहा कि वन तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।